टोयोटा ने मार्च 2021 में बेचीं 15,000 कारें – Innova, Fortuner, Urban Cruiser

Toyota

टोयोटा ने मार्च 2021 में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है और सालाना आधार पर इसमें 114 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने मार्च 2021 मे की गई अपने बिक्री के आकड़ों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने मार्च 2021 में कुल मिलाकर 15,001 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 114 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इसके पहले इस जापानी निर्माता कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 7,023 यूनिट की बिक्री की थी।

इसके पहले कंपनी ने फरवरी 2021 में 14,075 यूनिट की बिक्री थी, जो कि मार्च 2021 में 926 यूनिट ज्यादा रही। भारतीय मोटर वाहन उद्योग पिछले वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य संकट के कारण अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ा, लेकिन कार निर्माता वित्त वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में मजबूत वापसी करने में सफल रहे।

उदाहरण के लिए, टोयोटा ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 73 प्रतिशत वॉल्यूम वृद्धि दर्ज करके FY2021 की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च 2021 अवधि) को बंद किया है। ब्रांड ने यह भी खुलासा किया है कि थोक घरेलू बिक्री में इस विशेष महीने में आठ वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है।

Toyota Urban cruiser

टोयोटा ने Q4 FY2021 में तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2020 की अवधि) को बेहतर बनाने में कामयाबी हासिल की है, जिसमें फेस्टिव सीजन के नियमित बिक्री को बढ़ावा देने के साथ-साथ 42 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि है। टोयोटा ने यह भी दावा किया है कि फरवरी 2021 महीने की तुलना में पूछताछ और ग्राहक के ऑर्डर में पिछले महीने 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कंपनी की बिक्री बढने का श्रेय हाल में लॉन्च किए गए नए मॉडलों को दिया जा सकता है। पिछले साल के अंत में कंपनी ने टोयोटा अर्बन क्रूजर और इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था, जबकि कुछ ही महीने पहले कंपनी ने टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किया था। कंपनी ने कुछ महीने पहले रिबैज वाहनों के रूप में Glanza और अर्बन क्रूज़र की 50,000 यूनिट से भी ज्यादा की बिक्री की है।

2021 toyota fortuner facelift-1-13

कंपनी ने पिछले साल के अंत में इनोवा क्रिस्टा को एक मामूली अपडेट दिया है, जबकि अपने सेगमेंट में अग्रणी फॉर्च्यूनर ने अधिक शक्तिशाली डीजल इंजन और एक नए लिजेंडर वेरिएंट को कई अपडेट के साथ पेश किया है। कंपनी की बिक्री में नए वाहनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाहन निर्माता इस वित्तीय वर्ष में भी अपनी यह गति बनाए रख सकते हैं या नहीं। कंपनी के नए वाहनों की एक सीरीज भी विभिन्न सेगमेंट में अपने लॉन्च का इंतजार कर रही है ताकि ज्यादा खरीददारों को आकर्षित किया जा सके।