जनवरी 2021 में Toyota की बिक्री में हुई 92 फीसदी की वृद्धि

2021 toyota fortuner facelift-1-3

जनवरी 2021 में टोयोटा ने कुल मिलाकर 11,126 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 5,804 यूनिट थी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने नए साल के पहले महीने में बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है और कंपनी को नई फेसलिफ्टेड फॉर्च्यूनर, फॉर्च्यूनर लिजेंडर और नई इनोवा क्रिस्टा को पेश करने का फायदा स्पष्ट तौर पर मिलता दिख रहा है। अपने नई कारों की बिक्री के दम पर कंपनी ने सालाना आधार पर करीब 92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी ने जनवरी 2021 की मासिक बिक्री की घोषणा के साथ यह भी घोषणा की है कि सुजुकी के साथ ब्रांड के गठजोड़ के तहत 50,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है। जनवरी 2020 में इसी अवधि में 5,804 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि जनवरी 2021 में बढ़कर 11,126 यूनिट हो गई है।

बता दें कि टोयोटा सुजुकी की साझेदारी के तहत टोयोटा ने साल 2019 में मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित Glanza को लॉन्च किया था, जबकि इसके बाद 2020 के फेस्टिव सीजन में विटारा ब्रेजा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर को भी पेश किया गया था। इन दोनों ने भी टोयोटा की सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने मे काफी मदद की है।

Toyota Innova Crysta Facelift Launched

जनवरी 2021 में बिक्री के बारे में बात करते हुए कंपनी के वाइज प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा कि नया साल हमारे लिए एक सकारात्मक नोट के साथ शुरू हुआ है और हमारी बिक्री में वृद्धि हुई है। हमारे होलसेल बहुत उत्साहजनक रहे हैं और बुकिंग ऑर्डर में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हमने अपने ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए साल में नए Fortuner और Legender को लॉन्च किया जो कि खरीददारों के ज्यादा स्टाइल, आराम और प्रदर्शन की मांग को पूरा कर रहे हैं।

बता दें कि टोयोटा ने पिछले महीने अपडेटेड फॉर्च्यूनर को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 29.98 लाख रूपए से लेकर 37.58 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कार के एक्सटेरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं और इसे स्टैंडर्ड व लिजेंडर ट्रिम्स में पेश किया गया है। स्टैंडर्ड एसयूवी को स्लीक हेडलैम्प्स, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टियर फ्रंट बंपर, नए डिज़ाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग, नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड रियर कॉम्बिनेशन लैंप आदि मिले हैं।

2021 toyota fortuner facelift-1-7

दूसरी ओर लिजेंडर ट्रिम को नए फ्रंट फेसिया के साथ नए बंपर और रेडिएटर ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलाइट्स, अनुक्रमिक ऑपरेटिंग फ़ंक्शन वाले टर्न इंडिकेटर्स, 18-इंच मशीन-कट अलॉय व्हील, ड्य़ूल टोन केबिन और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर आदि मिलते हैं। खरीददारों के लिए लिजेंडर वेरिएंट केवल 2.8 लीटर डीजल 4×2 एटी ट्रिम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 37.58 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है।