अप्रैल 2022 में 57 फीसदी बढ़ी टोयोटा की बिक्री – इनोवा, फॉर्च्यूनर, अर्बन क्रूजर, ग्लैंजा

2022 toyota glanza-6

टोयोटा ने अप्रैल 2022 में कुल 15,085 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 9,600 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 57.14 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अप्रैल 2022 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी पिछले दो महीनों से अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में यह भी घोषणा की है कि उसने में भारत में अपनी स्थापना के बाद से अब तक 20 लाख से भी ज्यादा कारों की बिक्री कर ली है।

टोयोटा ने अप्रैल 2022 में भारत में कुल मिलाकर 15,085 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 9,600 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 57.14 फीसदी की वृद्धि है। हालाँकि कंपनी ने मार्च 2022 में कुल मिलाकर 17,131 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 11.94 प्रतिशत की गिरावट है।

वास्तव में टोयोटा ने मार्च 2022 में पिछले 5 सालों में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की थी। बिक्री के आकड़ों को लेकर बात करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में माँग चरम पर है, क्योंकि हमने अप्रैल के महीने में अपनी बिक्री में 57 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

toyota fortuner-4
Pic Source: AutoShow Channel

उन्होंने कहा कि पिछले महीने हमारे पोर्टफोलियो में शामिल इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के साथ-साथ कैमरी हाइब्रिड को भी बहुत उत्साहजनक बुकिंग ऑर्डर मिले हैं। वहीं नई ग्लैंजा को भी शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इस साल मार्च से टीयर I शहरों से लेकर ग्रामीण बाजारों तक इसकी डिलीवरी शुरू होने के बाद से इसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

टोयोटा ने मई 2022 से अपनी टोयोटा अर्बन क्रूजर और टोयोटा ग्लैंज़ा की कीमतों को भी संशोधित किया है, जिसका कारण इनपुट मूल्य वृद्धि को बताया है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2022 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की कीमतों में मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 36,000 रूपए से लेकर 1.2 लाख रुपए तक की वृद्धि की थी।2022 toyota camryटोयोटा ने अब भारत में मारूति सुजुकी के साथ मिलकर मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में भी प्रवेश करने की योजना बनाई है और यह कार टोयोटा के DNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस कार को भारत में मारूति सुजुकी और टोयोटा दोनों ब्रांड के तहत बेचा जाएगा और इसके इस साल फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। कंपनी जल्द ही ग्लैंजा सीएनजी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।