नवंबर 2021 में टोयोटा की बिक्री में हुई 52.83 फीसदी की वृद्धि – ग्लैंजा, इनोवा, फॉर्च्यूनर

Toyota-Innova-Crysta-3.jpg

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में 13,003 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 52.83 प्रतिशत की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को फेस्टिव सीजन के कारण बिक्री में फायदा हुआ है और एक ओर जहाँ कई कंपनियों ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। वहीं टोयोटा की बिक्री में सुधार हुआ है। बता दें कि सेमी कंडक्टर की कमी पिछले महीने भी निर्माताओं के लिए समस्या बनकर उभरी है और उन्होंने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है, लेकिन टोयोटा के साथ ऐसा नहीं है।

दरअसल टोयोटा इंडिया ने नवंबर 2021 के अपने बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है। नवंबर 2021 में टोयोटा की बिक्री 13,003 यूनिट की रही है, जबकि एक साल पहले यानि नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 8,508 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 52.83 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 4,500 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है।

इसके अलावा कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 12,440 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 4.53 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि एक और जहाँ कई निर्माताओं ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है, वहीं टोयोटा ने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है, जो कि सेमी कंडक्टर की कमी के बीच उल्लेखनीय है।टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एसोसिएट सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के जनरल मैनेजर (एजीएम) वी. विसेलिन सिगामणि ने बिक्री के आकडो पर बात करते हुए कहा कि बाजार से मांग मजबूत बनी हुई है जो हमारे बुकिंग ऑर्डर में परिलक्षित होती है और हम इन ऑर्डरों को पूरा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम अपनी बढ़ी हुई बिक्री का श्रेय अपने खरीददारों औरडीलर सहयोगियों को देते हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रांड को फेस्टिव सीजन में नई लिजेंडर 4×4 और इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन जैसे नए वर्जन को भी पेश करने का लाभ मिला है। इसके अलावा फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा दोनों ही हमेशा की तरह अपने-अपने सेगमेंट में अग्रणी बनकर उभरे हैं। कंपनी ने कहा है कि उसकी बिक्री में ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर ने भी अच्छा योगदान दिया है और दोनों मॉडलों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।कंपनी ने आगे कहा कि हम दूरदराज के क्षेत्रों में भी ग्राहकों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और हमें दिसंबर 2021 में भी यानि साल के अंतिम महीने में भी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। टोयोटा नए साल में देश में कुछ नए वाहनों को भी लॉन्च करेगी, जिसमें एक एमपीवी और एक सेडान शामिल होगी।