जुलाई 2021 में टोयोटा की बिक्री में 143 फीसदी की हुई वृद्धि

toyota fortuner

टोयोटा ने जुलाई 2021 में 13,105 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 5,386 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 143 प्रतिशत की वृद्धि है

जुलाई 2021 का महीना कार उद्योग के लिए शानदार रहा है और हेल्थ क्राइसिस के बीच उद्योग ने अच्छी रिकवरी दर्ज की है। भारत में बात अगर टोयोटा की बिक्री को लेकर की जाए तो कंपनी ने यहां सालाना आधार पर 143 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जुलाई 2021 में 13,105 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यानि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 5,386 यूनिट का था।

इस तरह टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपने कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 143 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। इतना ही नहीं कंपनी ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जून 2021 में 8,801 यूनिट टोयोटा कारों की बिक्री हुई थी। इसे लेकर कंपनी कहना है कि उसने लगातार दूसरे महीने अपनी बिक्री में भारी उछाल देखा है, क्योंकि देश भर में बाजार खुलने लगे हैं।

कंपनी का कहना है कि टोयोटा की रिटेल बिक्री भी आशाजनक रही है और इनोवा क्रिस्टा व फॉर्च्यूनर ब्रांड के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल बने हुए है। इसके बाद ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर हैं। कंपनी ने कहा कि जुलाई हमारे लिए एक अच्छा महीना रहा है, क्योंकि लगातार दूसरे महीने अपनी बिक्री में वृद्धि देखी है। जून से हमारे लंबित ऑर्डर पहले से ही बहुत उत्साहजनक थे और जुलाई में हमारी खुदरा बिक्री भी आशाजनक रही है।

Toyota-Innova-Crysta-4.jpg

वर्तमान में टोयोटा भारत में ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, यारिस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर जैसी 7 कारों की बिक्री करती है। कंपनी ने पिछले साल के अंत में अपनी एमपीवी इनोवा की पेशकश को और भी शानदार बनाने के लिए इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 16,41,000 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए रखी गई है।

इसी तरह टोयोटा ने इस साल की शुरूआत में अपनी प्रमुख पेशकश फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट वर्जन को भी पेश किया था, जिसके साथ लिजेंडर नाम के एक टॉप वेरिएंट भी पेश किया गया है। फॉर्च्यूनर को फेसलिफ्ट के साथ एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई बदलाव प्राप्त हुए हैं और इसे कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। भारत में फॉर्च्यूनर की शुरूआती कीमत 30,34,000रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

Toyota Urban Cruiser

इसके अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने पिछले साल के फेस्टिव सीजन में अर्बन क्रूजर के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया था, जो कि मूलरूप से मारूति विटारा ब्रेजा का रिबैज वर्जन है। भारत में अर्बन क्रूजर की शुरूआती कीमत 8,62,500 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। कंपनी आने वाले महीनों में यारिस की जगह पर टोयोटा बैज सियाज को भी लॉन्च कर सकती है।