सितंबर 2021 में टोयोटा की बिक्री में हुई 14 फीसदी की वृद्धि – इनोवा क्रिस्टा, फॉच्यूनर, ग्लैंजा

Toyota-Innova-Crysta-3.jpg

टोयोटा ने भारतीय बाजार में सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 9,284 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सितंबर 2021 में की गई अपनी बिक्री की घोषणा कर दी है। कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 9,284 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 के महीने में बेची गई 8,116 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि है। हेल्थ क्राइसिस और वैश्विक सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की कमी के दौर में टोयोटा की इस बिक्री को सम्मानजनक बिक्री कहा जा सकता है।

टोयोटा की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान इनोवा क्रिस्टा और फॉच्य़ूनर ने दिया है, जबकि अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा ने भी अच्छा खास योगदान दिया है। वर्तमान में कंपनी भारत में इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी, अर्बन क्रूजर, ग्लैंजा व वेलफायर की बिक्री करती है, जबकि हाल ही में कंपनी ने अपनी टोयोटा यारिस की बिक्री को बंद करने की घोषणा की है, जिसकी जगह पर 2022 में एक नई कार (संभवतः मारुति सियाज का रिबैज वर्जन टोयोटा बेल्टा) को लॉन्च किया जाएगा।

बिक्री के आकड़ों पर बात करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के एसोसिएट जनरल मैनेजर (एजीएम), सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग वी. विसेलिन सिगामणि ने कहा कि पर्सनल मोबिलिटी सेगमेंट में मांग जारी है, क्योंकि हम त्योहारों के महीनों में कदम रखने जा रहे हैं। हमारी कारों की बुकिंग लगातार बढ़ रही है और देश में हेल्थ क्राइसिस की दूसरी लहर के बाद भी लगातार वृद्धि दर्ज कर रहे हैं।Toyota-Urban-Cruiser-8.jpgउन्होंने आगे कहा कि इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर ने अपने-अपने सेगमेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा है और दोनों ही कारों के लिए खरीददारों की दिलचस्पी बढ़ी है और हमें ऑर्डर हासिल हो रहे हैं। इसके अलावा अन्य सभी सेगमेंट ने भी खरीददारों का ध्यान आकर्षित किया है और हम इस आगामी फेस्टिव सीजन में अपने खरीददारों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

बता दें कि टोयोटा ने इस फेस्टिव सीजन को लेकर अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है और हाल ही में फॉर्च्यूनर लिजेंडर के एक नए टीजर को जारी किया है। वास्तव में यह टीजर फॉर्च्यूनर लिजेंडर 4×4 वेरिएंट के लिए है, जो कि इस रेंज का एक टॉप एंड वेरिएंट होगा और इसे भारतीय बाजार में आगामी 8 अक्टूबर को उतारा जाएगा।toyota fortunerफॉर्च्यूनर लिजेंडर ट्रिम में 4×4 ड्राइवट्रेन मिलने के अलावा और कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और इसके साथ पहले की तरह 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट जैसी सुविधाओं की पेशकश जारी रहेगी, जिसमें कनेक्टेड कार के साथ एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और टोयोटा कनेक्ट होंगे। वर्तमान में इसे TFT मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एंबिएंट लाइट और किक सेंसर जैसी कई सुविधाओं के साथ पेश किया जाता है।

वर्तमान में फॉर्च्यूनर लिजेंडर 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 201 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है, जबकि रेग्यूलर ट्रिम में एक अन्य 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन भी है, जो कि 164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।