दिसंबर 2020 में Toyota कारों की बिक्री में 6 फीसदी की वृद्धि

toyota urban cruiser

टोयोटा ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2020 की आखिरी तिमाही में व्होलसेल बिक्री में 6% की वृद्धि दर्ज की है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने आज घोषणा की कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में 7,487 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि है। इसके पहले कंपनी ने पिछले साल यानि दिसंबर 2019 में 6,544 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि कंपनी के वृद्धि को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

इसके अलावा टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2020 की आखिरी तिमाही में व्होलसेल में 6% की वृद्धि दर्ज की है। इस बारे में कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन सोनी ने कहा कि जैसा कि हमें उम्मीद थी। हम साल 2020 में उस तरह की प्रगति करने में सफल रहे हैं। दिसंबर 2020 में हमारी बिक्री में हुई 14 फीसदी की वृद्धि हमारे लिए खुशी की बात है।

कंपनी ने कहा कि 2019 की अंतिम तिमाही की तुलना में, कैलेंडर वर्ष 2020 की अंतिम तिमाही में होलसेल में 6% से अधिक की वृद्धि को बनाए रखने के लिए भी हम अपने खरीददारों को धन्य़वाद देते हैं और य़ह सब हमारे ग्राहकों के विश्वास के कारण यह संभव हो पाया है।

कंपनी ने कहा कि साल 2020 में हमारी बुकिंग में काफी वृद्धि हुई है और रिटेल बिक्री भी बहुत उत्साहजनक रही है जो हमें 2021 के लिए एक नए लक्ष्य को तय करने का विश्वास दिलाती है। दिसंबर में बिक्री की बड़ी वजह फेस्टिव सीजन में नई कारों को लॉन्च करना भी रहा।

सोनी ने कहा कि हम साल 2021 में भी अपनी गति बढ़ाए रखने की उम्मीद करते हैं और हम नई फॉर्च्यूनर के मौजूदा स्टॉक को समाप्त करने का भी प्रयास कर रहे हैं, ताकि हम बिदादी में अपने प्लांट में नई फॉर्च्यूनर का उत्पादन शुरू कर सकें और इस कार को भारत में अगले सप्ताह लॉन्च कर सके।

कंपनी को हाल ही में पेश की नई इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के लिए भी बाजार से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। साल 2020  कई चुनौतियों के साथ-साथ महत्वपूर्ण सीखों में से एक रहा है और स्थानीयकरण और डिजिटलाइजेशन पर अधिक ध्यान देने के साथ पूरा क्षेत्र मजबूत हुआ है। कंपनी का कहना है कि इससे बहुत कुछ सीखा गया है।