अगस्त 2021 में टोयोटा की बिक्री में हुई 130 फीसदी की वृद्धि – इनोवा, फॉर्च्यूनर, ग्लैंजा

toyota fortuner

अगस्त 2021 में टोयोटा ने भारत में कुल मिलाकर 12,772 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 130 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त 2021 में बेची गई अपनी कारों के आकड़े जारी कर दिए हैं। जापान की इस दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 12,772 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 5,555 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 130 फीसदी की भारी बढ़ोतरी है।

हालांकि इसकी तुलना अगर जुलाई 2021 में बेची गई कारों से करें तो कंपनी ने मासिक आधार 2.5 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की है, क्योंकि जुलाई 2021 में भारतीय बाजार में टोयोटा की 13,105 यूनिट कारों की बिक्री हुई थी। हालांकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बीच टोयोटा की इस बिक्री को शानदार कहा जा सकता है और कंपनी को फेस्टिव सीजन में इसके और भी बढ़ने की उम्मीद है।

बिक्री के आकड़ों पर बात करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग के एसोसिएट जनरल मैनेजर वी. विसेलिन सिगमनी ने कहा कि देश में हेल्थ क्राइसिस के बीच हम स्थिर वृद्धि देख रहे हैं और अगस्त में भी यह प्रवृत्ति जारी रही। खरीददारों के ऑर्डर अच्छे हैं और पिछले महीने की तुलना में रिटेल बिक्री में सुधार हुआ है। हमारी इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर का अपने अपने सेगमेंट में दबदबा जारी है।Toyota-Innova-Crysta-4.jpgविसेलिन सिगमनी ने आगे कहा कि इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की बुकिंग में भी तेजी आई है और ग्लैंजा व अर्बन क्रूजर भी निरंतर बिक्री हासिल कर रहे हैं। आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी ये दोनों की कारें युवा खरीददारों की आकांक्षाओं को पूरा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने, व्यक्तिगत गतिशीलता में तेजी और बाजार की धारणा में समग्र सुधार के कारण सकारात्मक मांग की प्रवृत्ति जारी रहेगी।

कंपनी का कहना है कि जैसे-जैसे फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है, उसी तरह हम अपने खरीददारों की अपेक्षाओं व सुविधा को पूरा करने के लिए बेहतर सेवाओं की पेशकश करने, अपने बिक्री कार्यों के डिजिटलीकरण को बढ़ाने और डिलीवरी के समय को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी कारें फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा भारतीय खरीददारों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब होंगी।Toyota Urban Cruiser-2बता दें कि मारुति सुजुकी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के सहयोग से हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (HEV) को पेश करने की तैयार कर रही है। खबरों के मुताबिक यह नई कारें ड्राइविंग के दौरान सड़क के किनारे तैयार किए गए बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर से बिजली की आपूर्ति पाने में सक्षम होंगी। वास्तव में इंडो-जापानी ब्रांड वित्तीय वर्ष 2025 में प्योर ईवी सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे यूरोप और जापान के बाजारों में पेश किया जाएगा।