टोयोटा ने सितंबर 2022 की बिक्री में दर्ज की 66 प्रतिशत की शानदार वृद्धि

toyota innova crysta-5

टोयोटा ने सितंबर 2022 में भारत में कुल मिलाकर 15,378 यूनिट की बिक्री की है, जो सितंबर 2021 में बेची गई 9,284 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 66 प्रतिशत की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज भारत में सितंबर 2022 की बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने सितंबर 2022 के महीने में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 15,378 यूनिट की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2021 में यह आंकड़ा 9,284 यूनिट का था। इस तरह टोयोटा इंडिया ने अपनी बिक्री में पिछले महीने सालाना आधार पर 66 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है।

वहीं कंपनी ने अगस्त 2022 में कुल मिलाकर 14,959 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 2.8 फीसदी की वृद्धि है। इसके साथ ही टोयोटा ने इस वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर 2022 की समयावधि में अपनी होलसेल बिक्री में भी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 68 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि देखी है, जो भारत में कंपनी की स्थिति को और भी मजबूत करता है। इसे लेकर कंपनी ने खुशी जाहिर की है और भविष्य में और भी बिक्री बढने की उम्मीद जताई है।

इसे लेकर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा है कि पिछले महीने हमने टोयोटा की अपनी नई पेशकश अर्बन क्रूजर हाइराइडर को लॉन्च किया है, जो बी-एसयूवी सेगमेंट में पहला सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का इस साल जुलाई 2022 में डेब्यू किया गया था।

toyota hyryder-3उन्होंने आगे कहा कि टोयोटा की बिल्कुल नई एसयूवी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हमारी बुकिंग ऑर्डर हमारी अपेक्षाओं से अधिक है। यह बुकिंग टोयोटा के तकनीकी कौशल में खरीददारों के विश्वास को और भी मजबूत करता है। नए मॉडल के मूल्य निर्धारण को हमारे खरीददारों और बाजार से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर किया गया है, क्योंकि हमने हाइराइडर के सभी ग्रेडों को बहुत प्रतिस्पर्धात्मक रूप से कीमत देने की कोशिश की है।

कंपनी का कहना है कि नई हाइराइडर का डिस्पैच हाल ही में शुरू हुआ है और हम इस बात से रोमांचित हैं कि हमारे खरीददार इस फेस्टिव सीजन में बिल्कुल नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर को घर लेकर जा सकेंगे। भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 10.48 लाख रूपए से शुरू होती है जो टॉप मॉडल के लिए 18.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलता है और यह 28 किमी/प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

toyota glanza-8

उन्होंने यह भी कहा है कि फॉर्च्यूनर, लीजेंडर और इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल और ग्लैंजा को भी अच्छी बुकिंग मिल रही है। उन्होंने फेस्टिव सीजन में कंपनी की बिक्री में और भी इजाफा होने की उम्मीद जताई है। बता दें कि टोयोटा भारत में कुछ और नई कारों को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें सबसे प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर का नया जेनरेशन और टोयोटा हाइक्रॉस भी शामिल है। कंपनी अगले साल देश में फॉर्च्यूनर के नए जेनरेशन को भी पेश कर सकती है।