Toyota RAV4 टेस्टिंग के दौरान Delhi-NCR में आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

Toyota RAV4

भारतीय बाजार में टोयोटा RAV4 सीबीयू यूनिट के रूप में बेची जा सकती है और इसे केवल हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है

टोयोटा RAV4 को एक बार फिर से भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पिछले साल जानकारी दी गई थी कि टोयोटा (Toyota) भारतीय बाजार में RAV4 को पेश करने की योजना पर विचार कर रही है और अब इस कार की टेस्टिंग को देखकर प्रतीत होता है कि इस साल में इस एसयूवी का लॉन्च हो सकता है।

तस्वीरें इस बात की भी पुष्टि करती है कि यह वास्तव में हाइब्रिड एडिशन है, क्योंकि कार के फ्रंट व्हील आर्च के पास हाइब्रिड बैज को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। तस्वीर में 8.0 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिखाई दे रहा है, जबकि ध्यान देने वाले अन्य विवरण में क्रोम डोर हैंडल, खिड़कियों के लिए क्रोम ओवरलाइनिंग, 5-स्पोक अलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक आदि शामिल हैं।

एसयूवी में नीचे की तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग भी है, जिसे व्हील आर्चिज पर देखा जा सकता है। टोयोटा RAV4 का ओवरआल डिजाइन काफी बॉक्सी है, जबकि इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग (हेडलाइट्स, टेललाइट्स और डीआरएलएस) के साथ-साथ ब्लैक-आउट ओआरवीएम (एकीकृत एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ), रूफ रेलिंग और स्पोर्टी रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी मिलता है।

Toyota RAV4

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर RAV4 टोयोटा सेफ्टी सेंस 2.0 के साथ उपलब्ध है, जिसे पैदल यात्री का पता लगाने (ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग), डायनेमिक क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम और रोड साइन डिटेक्शन के साथ टक्कर टालने की प्रणाली मिलती है। कार की सुरक्षा सुविधाओं में पार्किंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और आठ एयरबैग शामिल हैं।

टोयोटा RAV4 हाइब्रिड 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर और दो इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा पावर दिया जाता है, जिसमें पहला FWD वैरिएंट और दूसरा AWD वैरिएंट शामिल है। FWD मॉडल के लिए यह इंजन 215 बीएचपी और AWD मॉडल के लिए 221 बीएचपी की पावर उत्पन करता है।

Toyota RAV4

भारतीय बाजार के लिए हम केवल FWD एडिशन उपलब्ध होने की उम्मीद करते हैं और टोयोटा RAV4 को लिमिटेड संख्या में CBU यूनिट के रूप में भारत में लाया जाएगा, ताकि होमोलॉगेशन की छूट का लाभ मिल सके। हालांकि CBU होने के नाते RAV4 पर ज्यादा टैक्स के अधीन होगी और अटकलों की मानें तो इसकी कीमत 60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।