भारत में टेस्टिंग के दौरान Toyota RAV4 आई नज़र, जल्द हो सकती है लॉन्च

Toyota RAV4

भारत में सड़क परीक्षण के दौरान टोयोटा RAV4 के एक टेस्टिंग प्रोपोटाइप को देखा गया है, जिससे एसयूवी के लॉन्च के बारे में कयास लगाया जा रहा है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) लंबे समय से भारत में टोयोटा RAV4 (Toyota RAV4) SUV को लॉन्च करने की योजना बना रही है। अब अंततः इस एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आगामी टोयोटा RAV4 को संभवतः सीमित संख्या में सीबीयू (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में हमारे बाजार में लाया जाएगा।

तस्वीरों में प्रोपोटाइप मॉडल पर हाइब्रिड बैज भी देखा जा सकता है। ऐसे में जिस प्रकार धीरे-धीरे भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर बढ़ रहा है, ऐसे वक्त में टोयोटा का यह निर्णय बुद्धिमानी भरा प्रतीत होता है। इसके अलावा कार को स्क्वायर-ईश व्हील वेल, क्रोम डोर हैंडल और सिंगल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं।

टेलगेट पर क्रोम मिलता है और लगता है कि इनफोटेनमेंट सिस्टम के लिए फ्लोटिंग टाइप टचस्क्रीन के साथ इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम है। RAV4 के अंतर्राष्ट्रीय एडिशन में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (बड़े MID के साथ एनालॉग डायल), मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस (Android Auto, Apple Carplay, अमेज़न एलेक्सा) है।

टोयोटा RAV4 को TNGA प्लेटफ़ॉर्म द्वारा रेखांकित किया गया है, इसकी लंबाई 4,600 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी, ऊँचाई 1,685 मिमी और इसका व्हीलबेस 2,690 मिमी का है। हालाँकि SUV केवल दो-पंक्ति (5-सीट) कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। टोयोटा RAV4 का एक्सटेरियर श़ॉर्प और फ्यूचरिस्टिक है, जहाँ नए हेडलैम्प्स, एक विस्तृत फ्रंट ग्रिल और टेललाइट्स आदि हैं।

कार का साइड प्रोफाइल काफी बॉक्सी है और इसका ओवरआल सिल्हूट काफी सिपंल है। इंटीरियर डिज़ाइन भी काफी सरल है, लेकिन केबिन में बहुत सारे सॉफ्ट-टच सरफेस हैं, जिनमें डैशबोर्ड और इनर डोर पैनल शामिल हैं। टोयोटा RAV4 का हाइब्रिड एडिशन 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ काम करता है।

इस पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन से संयुक्त पावर आउटपुट 219 hp है और ट्रांसमिशन विकल्प एक सीवीटी तक सीमित है। भारत में इस कार के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। हम उम्मीद करते हैं कि टोयोटा RAV4 की कीमत 40 लाख रूपए से लेकर 60 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक हो सकती है।