जनवरी 2021 में टोयोटा की बिक्री के आंकड़े – Innova, Urban Cruiser, Glanza, Fortuner

Toyota

जनवरी 2021 की बिक्री में टोयोटा ने 92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें फार्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट ने काफी योगदान दिया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने जनवरी 2021 में अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 92 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है। इस जापानी ऑटो प्रमुख ने भारत में पिछले महीने कुल मिलाकर 11,126 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि 2020 में इसी अवधि के 5,804 यूनिट के मुकाबले लगभग दोगुना है।

टोयोटा की बिक्री में निश्चित रूप से फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट, टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी नई कारों ने योगदान दिया है। हम कंपनी के मॉडल वाइज बिक्री बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) 53 फीसदी की वृद्धि के साथ टॉप सेलिंग मॉडल बनकर उभरी है और कंपनी ने जनवरी 2020 के 2,575 यूनिट के मुकाबले इस एमपीवी की 3,939 यूनिट की बिक्री की है।

टोयोटा ने साल 2020 के फेस्टिव सीजन के पहले भारत में अपनी नई क़ॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) को लॉन्च किया था, जहाँ इस एसयूवी ने बिक्री में करीब 3,005 यूनिट का योगदान दिया है। इसी तरह प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) की बिक्री में भी 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Toyota Models (YoY) Sales In January 2021 Sales In January 2020
1. Innova Crysta (53%) 3,939 2,575
2. Urban Cruiser 3,005   –
3. Glanza (17%) 2,556 2,191
4. Fortuner (413%) 1,169 228
5. Yaris (-43%) 412 725
6. Camry (-47%) 45 85
7. Vellfire 0 0
Total (92%) 11,126 5,804

2021 toyota fortuner facelift-1-14

ग्लैंजा की जनवरी 2021 में 2,556 यूनिट बेची गई थी, जो कि जनवरी 2020 में केवल 2,191 यूनिट ही थी। साल की शुरूआत में भारत की लोकप्रिय प्रीमियम एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किया गया था, जिसका फायदा कंपनी को स्पष्ट तौर पर मिला है और इस एसयूवी की बिक्री में 413 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है और इसकी 1,169 यूनिट बेचीं गई।

इसके मुकाबले फॉर्च्यूनर की जनवरी 2020 में केवल 228 यूनिट ही बेची गई थी। हालांकि टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) की बिक्री में 43 फीसदी की गिरावट देखी गई है और कंपनी पिछले साल के 725 यूनिट के मुकाबले इस साल केवल 412 यूनिट ही बेच पाई है। इसी तरह टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) की बिक्री में भी 47 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

Toyota

टोयोटा ने जनवरी 2021 में 45 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल 85 य़ूनिट थी। लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर कंपनी की प्रीमियम एसयूवी टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) है लेकिन इसकी एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई है। इस एमपीवी को भारत में फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी ज्यादा कीमत (79.50 लाख रूपए, एक्स-शोरूम) होने के कारण इसे खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।