
2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में नई डिज़ाइन वाली ग्रिल, स्पोर्टी स्पॉइलर, डुअल-टोन रूफ, सिग्नेचर हुड एम्बलम और स्लीक ग्लॉसी ब्लैक अलॉय के साथ आती है
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस त्योहारी सीज़न में ग्राहकों को लुभाने के लिए 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन लॉन्च किया है। पिछले साल की सफलता के बाद, इस नए मॉडल में कई अपडेट दिए गए हैं। नए डिज़ाइन वाले ग्रिल, आगे और पीछे के बंपर स्पॉइलर और हल्के क्रोम एक्सेंट की बदौलत यह पहले से ज़्यादा स्पोर्टी लुक देती है।
डुअल-टोन ब्लैक रूफ इसके कंट्रास्ट को और निखारता है, साथ ही ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स और हुड एम्बलम भी मौजूद हैं। ग्राहकों के पास चार रंगो में से चुनने का विकल्प है, जिनमें एटिट्यूड ब्लैक, सुपर व्हाइट, पर्ल व्हाइट और सिल्वर शामिल हैं और ये सभी 4×2 मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
अंदर की ओर अब सीटों और डोर पैनल पर काले और मैरून रंग की डुअल-टोन थीम दी गई है। टोयोटा ने इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े हैं, जिनमें ऑटो-फोल्डिंग मिरर और रोशनी वाली स्कफ प्लेट्स शामिल हैं। साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जोड़ने से सुरक्षा भी बेहतर हुई है।

इनके अलावा, कोई और बदलाव नहीं किया गया है। नए फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में टोयोटा का 1GD-FTV 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है, जिसमें वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर लगा है। यह इंजन 201 बीएचपी की अधिकतम पावर और 500 एनएम तक का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ग्राहक चाहें तो छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में से किसी एक को चुन सकते हैं और यह एसयूवी अपने रियर-व्हील-ड्राइव (4×2) सेटअप के साथ ही आती है। नया फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन कई लचीली फाइनेंस योजनाओं के साथ उपलब्ध है, जिनमें कम ईएमआई वाले 8 साल तक के विकल्प शामिल हैं। साथ ही, इसमें विस्तारित वारंटी और टोयोटा की असली एक्सेसरीज़ जैसे पहले से स्वीकृत ऐड-ऑन भी मिलते हैं।
खरीदारों को पाँच साल की निःशुल्क रोडसाइड सहायता, मानक 3 साल/100,000 किमी की वारंटी, जिसे 5 साल/220,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। भारत में अपनी लॉन्चिंग के 15 साल बाद, फॉर्च्यूनर देश की सबसे भरोसेमंद फुल-साइज़ एसयूवी के रूप में जानी जाती है, जिसकी अब तक 3 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की बुकिंग आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2025 के दूसरे हफ़्ते से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक अपनी एसयूवी को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या नज़दीकी अधिकृत टोयोटा डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।