टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लॉन्च

innova-crysta-limited-edition.jpg

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन को पेश किया है, जिसके साथ कुछ अतिरिक्त सुविधाओं की पेशकश की जा रही है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने फेस्टिव सीजन को और भी खास बनाने के लिए ने आज गुणवत्ता, स्थायित्व और विश्वसनीयता की अपनी मौजूदा विरासत को आगे बढ़ाते हुए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है, जो कि कई शानदार तकनीकी विशेषताओं के साथ आती है। इस एडिशन को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है और इसे विशेष तौर पर फेस्टिव सीजन के लिए डिजाइन किया गया है।

बता दें कि इनोवा क्रिस्टा एमपीवी ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे नए डिस्प्ले के साथ कई उन्नत कनेक्टिविटी से लैस है और इसे ट्रेपेज़ॉइड पियानो ब्लैक ग्रिल, पियर्सिंग हेडलैम्प्स, आकर्षक डायमंड कट अलॉय, मल्टीपल इंटीरियर कलर ऑप्शन, एम्बिएंट इल्यूमिनेशन, 7 एसआरएस एयर बैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इको एंड पावर ड्राइव मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल और 100 से भी ज्यादा कमाल की सुविधाए मिलती हैं।

इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन विशेष तौर पर मल्टी टेरेन मॉनिटर (360-डिग्री कैमरा) से लैस है, जो कि आसान पार्किंग और असमान इलाकों में नेविगेट करने में मदद करता है। इसका हेड अप डिस्प्ले (HUD) ड्राइवर को सड़क पर ध्यान केंद्रित करने के दौरान सभी तरह की जानकारी प्रदान करता है। यह एडिशन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस है, जो कि हर समय टायरों पर निगरानी करने में मदद करता है।Toyota Innova Crysta Limited Editionइसके अलावा इनोवा क्रिस्टा के इस लिमिटेड एडिशन को विशेष तौर पर वायरलेस चार्जर मिलता है, जो कि आसानी से दूसरी पंक्ति में रखा जाता है, ताकि फोन को कभी भी चार्ज किया जा सके। एमपीवी के साथ डोर एज लाइटिंग के साथ एयर आयोनाइजर भी पैकेज का हिस्सा है, जो कि केबिन के अंदर स्वच्छ और फ्रेश हवा के साथ हर समय तरो-ताजा महसूस कराती है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के एसोसिएट जनरल मैनेजर विसेलिन सिगामणि ने कहा कि इनोवा अपने लॉन्च के बाद से ही एमपीवी सेगमेंट में निर्विवाद रूप से अग्रणी रही है। हमने इनोवा क्रिस्टा की 100 से अधिक शानदार विशेषताओं को लाने की योजना बनाई है, जो टोयोटा की गुणवत्ता, स्थायित्व और विश्वसनीयता के साथ टेक्नोलाजी, लक्जरीयस, बेजोड़ आराम, सुविधा का प्रतिनिधित्व करती है। हमारा प्रयास है कि हम अपने उत्पादों को लगातार विकसित हो रहे ट्रेंड, गतिशीलता की जरूरतों और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप अपग्रेड करें।innova limited edition 01वर्तमान में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को पावर देने के लिए 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसमें पहला यूनिट 166 पीएस की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 150 पीएस की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर शामिल हैं।

भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत वर्तमान में बेस वेरिएंट के लिए 16.77 लाख रूपए रखी गई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 24.99 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। भारत में इस एमपीवी का मुकाबला महिंद्रा मराज़ो के टाप वेरिएंट और किआ कार्निवल के बेस वेरिएंट से है।