भारत में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का कल होगा डेब्यू, मिलेंगे ADAS जैसे कई नए फीचर्स

toyota innova hycross-9

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस भारत में भी ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा सुविधाओं के टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 सुइट के साथ उपलब्ध होगी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 25 नवंबर 2022 को भारत में नई जेनरेशन इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआत करेगी। इस आगामी एमपीवी को कई सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा और यह 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन द्वारा संचालित होगी। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक नए मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

नई इनोवा हाइक्रॉस की नई मोनोकोक चेसिस इसे रियर-व्हील ड्राइव लेआउट के विपरीत फ्रंट-व्हील ड्राइव एमपीवी बनाती है, जिसे IMV लैडर फ्रेम निर्माण द्वारा संभव बनाया गया है। यह 100 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की तुलना में लंबी और चौड़ी है।

हालाँकि ग्राउंड क्लीयरेंस, अप्रोच एंगल, डिपार्चर एंगल और कुल ऊंचाई क्रिस्टा के समान है। इस एमपीवी ने कुछ दिनों पहले ही इंडोनेशिया में अपनी वैश्विक शुरुआत की है और इंडियन स्पेक वर्जन भी लगभग इंडोनेशियाई मॉडल के समान होगा। इस टोयोटा एमपीवी को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) आधारित ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

toyota hycross-3

वास्तव में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) भारतीय बाजार में इस तरह की सुविधा को प्राप्त करने वाला पहला टोयोटा वाहन होगा। जापानी ऑटोमेकर की टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 भारत में अपना रास्ता बनाएगी और यह ऑटोनामस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर अलर्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हाइ बीम असिस्ट, रोड साइन असिस्ट और अन्य प्री-कोलिजन सिस्टम जैसी सुविधाओं को सक्षम करेगी।

इनोवा हाइक्रॉस की कीमत इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले ज्यादा होगी और इसकी कीमत बेस मॉडल के लिए लगभग 22 लाख रूपए और रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 28.5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। कंपनी मौजूदा मॉडल की तुलना में उल्लेखनीय अंतर और ADAS की वजह से कीमतों की वृद्धि को सही ठहराएगी और कंपनी को एक्सयूवी700 सहित कई 7-सीटर एसयूवी जो ADAS से लैस हैं, उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।

innova hycross-3टोयोटा इनोवा हाइक्रास में नई ग्रिल, नया फ्रंट फेसिया, नए हेडलैम्प्स, बम्पर और नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एसयूवी से मिलता जुलता एक्सटीरियर डिजाइन मिलता है। वहीं इंटीरियर में यह एमपीवी ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटोमन फंक्शन, कूल्ड सीट्स, पैनोरैमिक सनरूफ जैसी कई सुविधाओं से लैस होगी।