टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को खरीदने का बना रहें हैं प्लान, जानें वेटिंग पीरियड

innova hycross-10
Pic Source: Basavraj Kalyanshetti

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 18 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि नियमित पेट्रोल GX वेरिएंट के लिए 6 महीने तक का इंतज़ार करना होगा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पिछले साल के अंत में नई इनोवा हाइक्रॉस को भारत में पेश किया था और वर्तमान में इसकी कीमत 18.30 लाख रूपए से लेकर 28.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। तीसरी पीढ़ी की इनोवा को ग्राहकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है।

पेट्रोल GX वैरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 5 से 6 महीने है, जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट VX, ZX और ZX (O) के लिए यह प्रतीक्षा अवधि 15 से 18 महीने तक की है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 7 और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और यह वैश्विक बाजारों में पाए जाने वाले मॉड्यूलर टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की तुलना में हाईक्रॉस हल्की है और इसमें 100 मिमी लंबा व्हीलबेस है और यह फ्रंट-व्हील ड्राइव लेआउट के साथ उपलब्ध है। इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर चार-सिलेंडर TNGA एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाता है। दोनों केवल CVT ट्रांसमिशन से जुड़े हैं।

toyota innova hycross-23
Representational

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के एक्सटीरियर डिज़ाइन में एसयूवी से प्रेरित स्टाइलिंग शामिल हैं। कुछ उल्लेखनीय विशेषताओं में आकर्षक दिखने वाले एलईडी हेडलैम्प्स, मस्कुलर बम्पर और बोनट, नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील, बहुत सारे क्रोम टच और रैपराउंड टेल लैंप शामिल हैं।

प्रीमियम केबिन एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-पैन पैनोरैमिक सनरूफ, लेयर्ड डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, मल्टीपल एयरबैग, दूसरी पंक्ति की कप्तान कुर्सियों के लिए ओटोमन फंक्शन, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड सीट आदि के साथ आता है।

toyota innova hycross-25

टॉप-एंड वैरिएंट टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 सूट से लैस हैं, जो लेन डिपार्चर वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग आदि जैसी ADAS तकनीकों को सक्षम करता है। स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन में 21 kmpl से अधिक की माइलेज का दावा किया गया है। वहीं 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल की प्रतीक्षा अवधि 4 से 5 महीने है और भारत में इसकी कीमतों की घोषणा जल्द की जाएगी।