टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को ADAS के साथ मिल सकते हैं कई नए फीचर्स

new innova crysta rendering
Pic Source : SRK DESIGN

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को भारत में 2023 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह संभवतः एक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी

टोयोटा नवंबर 2022 में वैश्विक स्तर पर नए जेनरेशन इनोवा का अनावरण कर सकती है और इसे अगले साल के शुरुआती हिस्सों में भारत में पेश किए जानें की उम्मीद है। इसे भारत में इनोवा हाईक्रॉस नाम दिया जा सकता है, क्योंकि नाम को ट्रेडमार्क किया गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसे टोयोटा इनोवा जेनिक्स नाम दिया जा सकता है।

माना जा रहा है कि जापानी निर्माता 2023 ऑटो एक्सपो में इनोवा हाईक्रॉस को पेश कर सकती है, हालाँकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस आगामी एमपीवी को मौजूदा बॉडी-ऑन-फ्रेम की बजाय मॉड्यूलर टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा, जो कि इसे ट्रेडिशनल फ्रंट-व्हील ड्राइव एमपीवी बना देगी।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का डिज़ाइन वैश्विक टोयोटा एमपीवी और कोरोला क्रॉस जैसे मॉडलों से बहुत अधिक प्रभावित होगा, जो समान आर्किटेक्चर पर आधारित हैं। माना जा रहा है कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचा जाएगा, जो भारत में साढ़े छह साल से कारोबार में है और साथ ही अधिक अपमार्केट भी होगी।

Toyota-Innova-next-gen-rendered1-img1एक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि इनोवा ज़ेनिक्स में सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) आधारित तकनीक जैसी सुविधाएँ होंगी। यह इंडोनेशिया में G पेट्रोल, G हाइब्रिड, V पेट्रोल, V हाइब्रिड और Q हाइब्रिड नाम के साथ पांच वैरिएंट में उपलब्ध होगी और इसकी प्रमुख हाइलाइट्स में इसका हाइब्रिड पावरट्रेन होगा।

इसे आगामी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वाले 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन की तर्ज पर एक नया हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, लेकिन इसे भारत में भारी स्थानीयकृत किया जा सकता है, जो 1.8-लीटर या 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है। यह पावरट्रेन इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के साथ काम करेगा और कड़े उत्सर्जन मानदंडो का पालन करेगी। साथ ही इसका माइलेज भी बेहतर होगा।

next-gen-toyota-innova-spied-1वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें एक नए डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, कई एयरबैग सहित सुविधाओं की एक लंबी सूची होगी और इसका इंटीरियर भी ज्यादा प्रीमियम होने की उम्मीद है। इसमें मौजूदा क्रिस्टा से भी ज्यादा स्पेस होगा।