टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत में हुई लॉन्च, कीमत 18.30 लाख रूपए से शुरू

innova hycross-8

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह एमपीवी खरीददारों के लिए 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में उपलब्ध है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित इनोवा हाइक्रॉस की कीमतों की घोषणा कर दी है। नई जेनरेशन इनोवा की शुरूआती कीमत बहुत ही प्रतिस्पर्धी है, जो कि रेग्यूलर पेट्रोल G 7-सीटर वेरिएंट के लिए 18.30 लाख रूपए है, वहीं रेंज-टॉपिंग स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल के लिए यह कीमत 28.97 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। वास्तव में इसे कुल 8 ट्रिम में पेश किया गया है।

इस जापानी ऑटो प्रमुख ने 21 नवंबर, 2022 को इंडोनेशिया में इनोवा हाइक्रॉस का वैश्विक अनावरण किया था और इसके बाद भारत में इसका डेब्यू किया गया था। 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश की गई इनोवा हाईक्रॉस ब्रांड के मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल टोयोटा द्वारा वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर किया जाता है।

यह नई प्रीमीयम एमपीवी इनोवा क्रिस्टा की तुलना में बड़ी है, क्योंकि इसमें 100 मिमी लंबा व्हीलबेस है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि तीसरे जेनरेशन की इनोवा ने क्रिस्टा में आरडब्ल्यूडी कॉन्फ़िगरेशन के विपरीत ट्रेडिशनल फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट पर स्विच किया है। इस एमपीवी के एक्सटीरियर में कई बड़े परिवर्तन हुए हैं और इसमें अपराइट फ्रंट फेसिया के साथ एसयूवी जैसा रुख है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
1. G 7-सीटर 18.30 लाख रूपए
2. G 8-सीटर 18.35 लाख रूपए
3. GX 7-सीटर 19.15 लाख रूपए
4. GX 8-सीटर 19.20 लाख रूपए
5. VX 7-सीटर हाइब्रिड 24.01 लाख रूपए
6. VX 8-सीटर हाइब्रिड 24.06 लाख रूपए
7. ZX हाइब्रिड 28.33 लाख रूपए
8. ZX (ऑप्शनल) हाइब्रिड 28.97 लाख रूपए

कार के कुछ हाइलाइटिंग विज़ुअल एलिमेंट्स में प्रमुख फ्रंट ग्रिल, क्रोम एलिमेंट्स, शार्प-दिखने वाले एलईडी हैडलैंप्स, मस्कुलर बम्पर, विभिन्न आकार वाले नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स, रैपराउंड टेल लैंप्स, बोनट और साइड पर आक्रामक कट्स और क्रीज़ और पावर्ड टेलगेट शामिल है।

इसे एक बड़े फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्तरित डैशबोर्ड की उपस्थिति के साथ इनोवा क्रिस्टा की तुलना में इसका इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम है। उपकरणों की सूची में डुअल-पैन पैनोरैमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, बड़ा एमआईडी, मल्टीपल एयरबैग, मिडिल रो कैप्टन सीट के लिए ओटोमन फंक्शन, वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें और एडजस्टेबल हेडरेस्ट आदि शामिल हैं।

इसके अलावा यह कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ढेर सारे डीप स्टोरेज स्पेस आदि से लैस है, वहीं यह ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा तकनीक (ADAS) के टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 सुइट के साथ आती है, जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग शामिल हैं।

इसे पावर देने के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और 2.0-लीटर चार-पॉट स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें पहला यूनिट सीवीटी के साथ जोड़ा गया है, जबकि बाद वाला वर्जन केवल ई-सीवीटी के साथ आता है। कंपनी स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल वर्जन के साथ 21.1 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है, जिसमें एक समर्पित EV मोड भी है।