टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का इंटीरियर आया नजर, लॉन्च से पहले जानिए खूबियां

toyota innova hycross rendering

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को भारत में जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है और कंपनी इसके साथ इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रख सकती है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) आगामी 25 नवंबर 2022 को भारत में इनोवा हाइक्रॉस का अनावरण करने जा रही है और इसे कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। यह प्रीमियम एमपीवी अपने निर्धारित स्थानीय प्रीमियर से कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। जापानी ऑटो प्रमुख अपने आगामी मॉडल को लेकर तैयारियां जोर-शोर से कर रही हैं।

अब टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का इंटीरियर पहली बार नजर आया है, जिससे इसके बारे में कई जानकारी मिल रही है। तस्वीरों की मानें तो एमपीवी के नए डिज़ाइन वाले डैशबोर्ड में एक असाधारण अपील है और यह वैश्विक बाजारों में बेचे जाने वाली वोक्सी एमपीवी की झलक देती है। इसका मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल लेआउट इसके वोक्सी सिबलिंग के समान दिखता है।

इस आगामी टोयोटा एमपीवी के फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को सेंटर लेवल पर ले जाया गया है और एसी वेंट्स और डैश को सिल्वर कलर के साथ सजाया गया है। क्लाइमेट कंट्रोल्स को एक अलग पैनल मिलता है, लेकिन आपको फिजिकल बटन देखने में मुश्किल होगी, क्योंकि टोयोटा सिर्फ टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स का विकल्प चुन सकती है। गियर लीवर कंसोल को डैशबोर्ड पर लगाया गया है और ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटों के बीच काफी जगह उपलब्ध है।

Toyota-Innova-Hycross-Interior-

कंपनी केबिन के लिए टू-टोन थीम को अपना सकती है और फ्रंट में कई स्टोरेज स्पेस होंगे। तस्वीरें एक बड़े पैनोरैमिक सनरूफ के अस्तित्व को भी दूर करते हैं और इक्वीपमेंट लिस्ट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, कई एयरबैग, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग सुविधा और ओटोमन फ़ंक्शन का दावा किया जाएगा।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के एक्सटीरियर में नए इंसर्ट के साथ हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, ज्यादा मस्कुलर बोनट, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प एलईडी हेडलैंप, नए डिजाइन वाले एलईडी टेल लैंप, ज्यादा एंगुलर ए-पिलर, नया सी और वेलोज़ के समान डी-पिलर, अपराइट बूटलिड, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर आदि होंगे।

पावरट्रेन की बात करें तो इस आगामी एमपीवी को 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस एमपीवी को एक नए मोनोकॉक चेसिस पर विकसित किया जाएगा और टॉप-एंड वेरिएंट को एडीएएस-आधारित ड्राइवर-असिस्ट और सेफ्टी टेक मिलने की उम्मीद है। कंपनी इनोवा हाइक्रॉस के साथ अपनी मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रखेगी।