भारत में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का हुआ डेब्यू, जानें वेरिएंट वाइज फीचर्स

maruti ertiga-3

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमतें अगले महीने सामने आएंगी और डिलीवरी जनवरी 2023 के मध्य तक शुरू हो जाएगी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने हाल ही में अपनी नई प्रीमियम एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस का अनावरण किया है। यह प्रीमियम एमपीवी घरेलू बाजार में सात और आठ सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी और इसे G, GX, VX, ZX और ZX (O) के साथ कुल पांच वेरिएंट में पेश किया जाएगा। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमतें अगले महीने सामने आएंगी, जबकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 के मध्य तक शुरू होगी।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को जनवरी में ग्रेटर नोएडा में 2023 ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह भारत में पहला टोयोटा मॉडल है, जो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) आधारित ड्राइवर असिस्ट और सेफ्टी तकनीक से लैस होगी। इस कार की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 22 लाख रूपए से शुरू होकर रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 28 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जा सकती है।

टोयोटा भारत में इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के साथ करेगी, क्योंकि खरीददारों के बीच अभी इसकी मांग काफी ज्यादा है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट का उत्पादन अगले साल शुरू होगा। इनोवा हाइक्रॉस को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। 2.0-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 174 एचपी की पावर और 197 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

innova hycross-5

इसी पावरट्रेन को स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ भी पेश किया गया है, जो कि 186 एचपी की पावर विकसित करता है। पहले यूनिट को सीवीटी के साथ जोड़ा गया है, जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन को ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। यह हाइब्रिड इंजन ईवी मोड के साथ 21.1 किमी का प्रभावशाली माइलेज देगा, जो खरीददारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करेगा।

भारत में इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके बेस दो ट्रिम्स NA पेट्रोल इंजन और शेष तीन हाइब्रिड तकनीक के साथ आएंगे, वहीं रेंज-टॉपिंग ZX और ZX (O) वैरिएंट केवल सात-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। इसे 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0, वायरलेस चार्जिंग सुविधा और पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएं मिलेंगे। नीचे इसके वेरिएंट वाइज फीचर्स देंखे।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस G वेरिएंट

G वेरिएंट टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का बेस वेरिएंट होगा और इसे फीचर्स के रूप में डुअल फ्रंट एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, एनालॉग स्पीडो, ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और 4.2-इंच एमआईडी डिस्प्ले आदि मिलेगा।

innova hycross-6

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस GX वेरिएंट

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस GX वेरिएंट को इसके जी वेरिएंट की सभी विशेषताओं के साथ ड्राइवर-सीट हाइट एडजेस्टेबल मिलेगा और यह 16-इंच के अलॉय व्हील से लैस होगी। इसे अतिरिक्त रूप से एसओएस इमरजेंसी कॉल और एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस VX वेरिएंट

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस VX वेरिएंट को GX वैरिएंट की विशेषताओं के साथ 360-डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फुल एलईडी टेललैंप्स, ऑटोमैटिक ब्लोअर कंट्रोल, ड्यूल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रियर सनशेड पार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिट्रेक्टेबल सनशेड और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड आदि मिलेगा।

innova-2023-hybrid-4

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ZX वेरिएंट

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ZX वेरिएंट में VX वैरिएंट की विशेषताओं के साथ पैनोरैमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मिडल रो के लिए पावर्ड लेग रेस्ट, 10.1-इंच का टचस्क्रीन, क्विल्टेड लेदर सीट्स, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन साइड और कर्टन एयरबैग आदि मिलेगा।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ZX (O) वेरिएंट

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ZX (O) वेरिएंट इस प्रीमियम एमपीवी का टॉप वेरिएंट होगा और इसे ZX वैरिएंट की विशेषताओं के साथ अतिरिक्त रूप से ADAS तकनीक मिलेगा। यानी यह तकनीक केवल टॉप वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके साथ ही इस वेरिएंट को लेन-कीप असिस्ट ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमैटिक हाई बीम, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि मिलेगा