मार्च 2022 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री में हुई 37 फीसदी की वृद्धि

innova-limited-edition-01.jpg

टोयोटा ने मार्च 2022 में इनोवा क्रिस्टा की कुल मिलाकर 7,917 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 5,743 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 37.85 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में मार्च 2022 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने मार्च 2022 मे भारतीय बाजार में 2017 के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा 17,131 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 15,001 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार 14 फीसदी की वृद्धि है।

इसके मुकाबले कंपनी ने फरवरी 2022 में भी कुल 8,745 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 95.8 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी की बिक्री में फॉच्यूनर, अर्बन क्रजूर और ग्लैंजा ने काफी योगदान दिया है, लेकिन हर बार की तरह ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली इनोवा एमपीवी एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

दरअसल टोयोटा ने मार्च 2022 में इनोवा क्रिस्टा की कुल मिलाकर 7,917 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 5,743 यूनिट के मुकाबले सालाना पर 37.85 फीसदी की वृद्धि है। इसके मुकाबले फरवरी 2022 में भी इनोवा क्रिस्टा की कुल मिलाकर 4,318 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह यह भी स्पष्ट है कि इनोवा ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी 83.3 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि है।Toyota-Innova-Crysta-4.jpgइस बिक्री की खास बात यह है कि इनोवा ने पिछले महीने एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारूति सुजुकी एर्टिगा को भी पीछे कर दिया है। मारूति सुजुकी ने मार्च 2022 में एर्टिगा की कुल मिलाकर 7,888 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह इनोवा क्रिस्टा की बिक्री पिछले महीने एर्टिगा से 29 यूनिट ज्य़ादा रही है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की लोकप्रियता का कारण इसका व्यवहारिक नेचर का होना है, जिसके कारण यह फैमिली ओरिएंटेड कारों की इच्छा रखने वाले लोगों के साथ-साथ फ्लीट ऑपरटेरों के बीच भी काफी पसंद की जाती है। खरीददारों के लिए यह कार 7-सीटर और 8-सीटर विकल्प में उपलब्ध है। इसका आकर्षक डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और ज्यादा सीटिंग क्षमता इसे एक व्यवहारिक विकल्प बनाता है।Toyota Innova Crystaइनोवा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, 7 एयरबैग्स तक, हिल असिस्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD, हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स आदि से लैस है। इनोवा को पावर देने के लिए 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल के साथ दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जहाँ पेट्रोल इंजन 166 पीएस की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि डीजल इंजन 150 पीएस की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स शामिल है। भारत में इनोवा की कीमत 17.45 लाख रूपए से लेकर 25.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।