सिंतबर 2021 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री में हुई 16 फीसदी की वृद्धि

Toyota-Innova-Crysta-3.jpg

टोयोटा ने सितंबर में भारत में कुल मिलाकर 9,284 यूनिट कारों की बिक्री की है, जिसमें इनोवा क्रिस्टा ने 50 फीसदी से भी ज्यादा का योगदान दिया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सितंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 9,284 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 के महीने में बेची गई 8,116 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि है। मौजूदा हेल्थ क्राइसिस और वैश्विक सेमीकंडक्टर की आपूर्ति की कमी के दौर में टोयोटा की इस बिक्री को सम्मानजनक कहा जा सकता है और कंपनी की बिक्री में इनोवा क्रिस्टा ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है।

सितंबर 2021 में इनोवा क्रिस्टा की कुल मिलाकर 4,724 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 4,087 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 16 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने अगस्त में भी इनोवा की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की थी और 5,755 यूनिट की बिक्री हुई थी, हालांकि अगस्त के मुकाबले सितंबर की बिक्री करीब 1000 यूनिट तक कम है, लेकिन इसने टोयोटा की कुल बिक्री में 50 फीसदी से भी ज्यादा का योगदान दिया है।

इनोवा की लोकप्रियता का कारण इसका व्ययवहारिक नेचर का होना है और यह फैमिली ओरिएंटेड कारों की इच्छा रखने वाले लोगों के साथ-साथ फ्लीट ऑपरटेरों के बीच भी काफी पसंद की जाती है। इसका आकर्षक डिजाइन और ज्यादा सीटिंग क्षमता इसे भारत में एक लोकप्रिय कार बनाने में मदद करता है और प्रदर्शन भी काफी दमदार है। यह एमपीवी खरीददारों के लिए 7-सीटर और 8-सीटर दोनों विकल्प में उपलब्ध है।

Toyota-Innova-Crysta-4.jpgवर्तमान में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाती है, जिसमें पहला यूनिट 166 पीएस की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 150 पीएस की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। दोनों यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स विकल्प मिलता है।

भारत में जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है और इसे फीचर्स के रूप में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो एलईडी हेडलैंप और क्रूज कंट्रोल आदि मिलते हैं, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सात एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि दिया गया है।

Toyota Innova Crystaवर्तमान में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 16.77 लाख रूपए रखी गई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 24.99 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। इस एमपीवी को महिंद्रा की मराज़ो एमपीवी के टाप वेरिएंट और किआ मोटर्स इंडिया की कार्निवल एमपीवी के बेस वेरिएंट के विकल्प के रूप में खरीदा जा सकता है।