टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को Lamborghini Urus से प्रेरित बॉडी किट के साथ किया मॉडिफाई

Modified Toyota Innova

यहाँ टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को Lamborghini Urus से प्रेरित बॉडी किट के साथ मॉडिफाई किया गया है, जिसमें स्पोर्टी बॉडी किट और आफ्टरमार्केट एलईडी लाइटिंग सिस्टम आदि हैं

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने पिछले साल नवंबर में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किय़ा था। इनोवा एमपीवी ब्रांड के लिए  सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है और मिड लाइफ अपडेट ने इसकी अपील को और बेहतर बनाने में मदद की है।

भारत में इनोवा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके कई आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज मार्केट में उपलब्ध हैं। हाल ही में हमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के एक मॉडिफाई वर्जन की कुछ तस्वीरें प्राप्त हुई हैं, जिसे Lamborghini Urus से प्रेरित आफ्टरमार्केट बॉडी किट मिली है।

यह वाहन IG उपयोगकर्ता @agusienz के पास है, और वाहन को ज़ूम बॉडीवर्क्स जो की एक कस्टम कार कार्यशाला हैं जो  सुरबाया, इंडोनेशिया में स्थित है। जहाँ फ्रंट में हम एक हनीकॉम्ब मेष के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल देख सकते हैं। हेडलैंप्स में स्मोक्ड ग्लास इफ़ेक्ट मिलता है, जिसमें रेड प्रोजेक्टर लाइट्स और LED DRLs हैं। वही फ्रंट बम्पर को बड़े एयर वेंट्स मिलते हैं।

Modified Toyota Innova

फ्रंट बम्पर को फॉग लैंप्स (रेड लाइट से युक्त) भी मिलता है, जो एयर वेंट्स के ठीक नीचे जोड़ा गया है, जबकि साइड प्रोफाइल में बदलाव के लिए एक कस्टम साइड स्कर्ट और नए अलॉय व्हील मिले हैं। एक अतिरिक्त स्पोर्टी टच के लिए ब्रेक कैलिपर्स पर  रेड कलर किया गया है और रियर में कस्टम आफ्टरमार्केट एलईडी टेल लाइट्स हैं, जो बहुत शानदार हैं। एक हॉरिजेंटल स्लैट टेललाइटों के बीच चलता है, जिसमें एक पियानो ब्लैक स्ट्रिप और एक एलईडी स्ट्रिप शामिल है, जिसके बीच में एक ब्लैक-आउट टोयोटा लोगो है।

मॉडिफाई कार के रियर बम्पर में फॉक्स डिफ्यूज़र ट्रीटमेंट और क्वाड टेलपाइप्स मिलते हैं, जो बेहद स्पोर्टी लगते हैं। हम यहाँ एक कस्टम रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी देखते हैं, जबकि खिड़कियों और विंडशील्ड को एक डार्क टिंट दिया गया है, जो व्हाइट बॉडी पेंट का पूरक है। कुल मिलाकर, यह कस्टम बॉडी किट इनोवा क्रिस्टा लुक को स्पोर्टी बनाने में अद्भुत काम करता है।

Modified Toyota Innova

यहाँ स्पष्ट कर दें कि मॉडिफाई किए गए वाहन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारतीय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 2.7-लीटर पेट्रोल और एक 2.4-लीटर टर्बो-डीजल शामिल है, जिसमें पहला यूनिट 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क और बाद वाला यूनिट 150 पीएस की पावर और 343 एनएम (एटी पर 360 एनएम) उत्पन्न करता है।

ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। भारत में वर्तमान में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की मौजूदा कीमत 16.26 लाख रूपए से लेकर 24.33 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यनर के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किया है।