15 अक्टूबर को होगा Toyota Innova Crysta फेसलिफ्ट का ग्लोबल डेब्यू

2021 toyota innova crysta

भारत में MPV सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा पिछले 15 सालों से बिक्री पर है और यह अपने सेगमेंट में काफी सफल रही है

भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) काफी सफल एमपीवी रही है और जल्द ही कार का फेसलिफ्ट अवतार बाजार में दस्तक दे सकता है। Toyota नई क्रिस्टा फेसलिफ्ट को सबसे पहले इंडोनेशिया और वियतनाम में लॉन्च करेगी। इसके बाद भारत समेत एशिया के अन्य देशों के लिए रास्ता बनाया जाएगा।

हालांकि कंपनी ने इस कार की लॉन्च तारीख की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह इसके पहले भी हो सकता है। कंपनी सबसे पहले इंडोनेशिया में इस कार से 15 अक्टूबर को पर्दा उठाएगी और यह इंडोनेशिया में E, G, V और Venturer वेरियंट्स में लॉन्च किया जाएगा।

हाल ही में कंपनी ने भारत में इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन को लॉन्च किया है। यह मॉडल स्टैंडर्ड इनोवा के मिड-मॉडल VX पर आधारित है और इसकी कीमत स्टैंडर्ड इनोवा VX से करीब 61 हजार रुपए ज्यादा है। इस स्पेशल एडिशन इनोवा क्रिस्टा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं।

य़ह स्पेशल एडिशन भारत में केवल डीजल इंजन के साथ उतरा गया है, जबकि इंटीरियर में इसे ‘लीडरशिप’ की बैजिंग दी गई है। इसका कैबिन ब्लैक कलर में है और नई अपहोल्स्ट्री दी गई है। एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो फोल्डिंग ORVM, पडल लैम्प्स, कीलेस एंट्री, पुश-स्टार्ट बटन और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

बता दें कि भारत के MPV सेगमेंट में कई ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन भारत में MPV सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा को काफी पसंद किया जाता है। इनोवा को भारतीय बाजार में 15 साल पहले लॉन्च किया गया था, तब से यह कार इस सेगमेंट की सबसे सफल कारों में से एक रही है।

कंपनी ने हाल ही में भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर को भी लॉन्च किया है, जो कि मूलरूप से मारूति विटारा ब्रेजा का रिबैज वर्जन है। यह कार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की है और भारत में इसका मुकाबला विटारा ब्रेज़ा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और आगामी निसान मैग्नाइट व रेनो काइगर से है।