विडियो में जानें Toyota Innova Crysta Facelift की सभी डिटेल

Toyota Innova Crysta Facelift

फेसलिफ्ट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को रीडिज़ाइन किया गया फ्रंट फोसिया और इंटीरियर में नए फीचर्स दिए गए हैं जबकि कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने घरेलू बाजार में फेसलिफ्टेड इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta Facelift) को लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से साल 2016 के बाद इस प्रीमियम एमपीवी में किया गया यह सबसे बड़ा अपडेट है। इस जापानी निर्माता ने पिछले पंद्रह वर्षों में इनोवा की 8,80,000 से अधिक यूनिट की बिक्री की है।

इनोवा की शुरुआत साल 2005 में हुई थी और इसके पहले मॉडल की 5,80,000 यूनिट बेची गई थी, जबकि दूसरे जेनरेशन में इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट को जो पिछला अपग्रेड मिला था, उसकी बिक्री तीन लाख से भी ज्यादा यूनिट रही है। भारत में यह एमपीवी बहुत लोकप्रिय रही है और एमपीवी मार्केट में इसकी 43 फीसदी हिस्सेदारी का दावा है।

हाल ही में एमपीवी में किए गए सबसे प्रमुख अपडेट में कॉस्मेटिक प्रमुख है और इसे एक नया फ्रंट फेसिया मिला है। हम यहां दिए जा रहे वीडियो में इस एमपीवी में किए गए महत्वपूर्ण अपग्रेड के बारे में बताने जा रहे हैं। फेसलिफ्ट इनोवा के एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमत 16.26 लाख रुपए है, जो रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 24.33 लाख (केरल के अलावा शोरूम) तक जाती है।

एक्सटेरियर में इनोवा को क्रोम एम्बेलिश्मेंट, स्लीकर हेडलैंप्स, स्पोर्टियर फॉग लैंप्स के लिए नए हाउसिंग के साथ शार्पर फ्रंट बंपर और नए डिजाइन वाले डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ नया ट्रेपोजॉइडल पियानो ब्लैक ग्रिल मिलता है, जबकि प्री-फेसलिफ्टेड मॉडल के सिग्नेचर सिल्हूट को बरकरार रखा गया है और रियर काफी हद तक अपरिवर्तित है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के कुछ प्रमुख सेफ्टी फीचर्स में सात एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट हैं, जिसमें तंग जगहों पर आसान पार्किंग के लिए एमआईडी डिस्प्ले के साथ फ्रंट क्लीयरेंस है। नए कैमल टैन अपहोल्स्ट्री का विकल्प जेडएक्स ग्रेड में उपलब्ध है और अन्य दो वेरिएंट्स जीएक्स और वीएक्स भी लोगों के लिए उपलब्ध है।

Toyota Innova Crysta Facelift Launched

केबिन में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि वाहन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, अंतिम पार्किग स्थान जैसे फीचर्स वैकल्पिक हैं। इनोवा के साथ एक नए स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन कलर स्कीम को भी पेश किया गया है। हालांकि मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं है और इसे पावर देने के लिए 2.7-लीटर पेट्रोल या 2.4-लीटर डीजल इंजन मिला है।