भारत में Toyota Innova Crysta CNG होगी लॉन्च, टेस्टिंग हुई शुरू

Toyota Innova

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) सीएनजी को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि अभी इसकी लॉन्च तिथि की पुष्टि नहीं हुई है

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है। पिछले दशक भर से इस एमपीवी की मांग देश में मजबूत बनी हुई है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में बढ़िया लेगरूम और हेडरूम है और यह बहुत ही अपमार्केट केबिन के साथ है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने सीएनजी इनोवा क्रिस्टा को पेश करने की योजना बनाई है।

पिछले साल एक इंटरव्य़ू में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने कहा था कि वे इस कार के सीएनजी किट को डेवलप करने के लिए एमएसआईएल (MSIL) के साथ मिलकर काम कर रही है। सीएनजी एक अच्छा फ्यूल ऑप्शन है और किफायती है। ज्यादातर सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल कमर्शियल यूज के लिए किया जाता है। इसलिए इनोवा सीएनजी एक अच्छा विकल्प है।

हाल ही में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सीएनजी को बैंगलोर के पास बिदादी की सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जहां कार के रियर विंडशील्ड पर आसानी से सीएनजी स्टिकर को देख सकते हैं, जबकि टेस्टिंग की जा रही कार रेड कलर के अस्थायी नंबर प्लेट से भी लैस थी।

Toyota Innova CNG

नई सीएनजी किट 2.7-लीटर वाले गैसोलीन मोटर के साथ जुड़ी होगी और इंजन 166bhp की पीक पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है, लेकिन CNG ट्रिम कम पावर और टॉर्क आउटपुट देगा। ट्रांसमिशन में स्टैंडर्ड के रूप 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन होगा।

एमपीवी के आकार को देखते हुए कार को 12-13 किलो की क्षमता वाली किट मिलने की उम्मीद है। अगर CNG किट 20 किमी/किलो का माइलेज देने में सक्षम होती है, तो कोई भी उम्मीद कर सकता है कि यह कुल 250 किमी की रेंज पेश करेगी। दूसरी ओर वैगनआर और सेलेरियो जैसे छोटे मॉडल की क्षमता और रेंज दोनों काफी कम हैं।

वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल ट्रिम की कीमत 15.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से 21.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। CNG किट को बेस और मिड-स्पेक ट्रिम्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है, हालांकि अभी इसकी लॉन्च की डेट कन्फर्म नहीं है।