नवम्बर 2020 में टोयोटा ने की 8,500 यूनिट की बिक्री

Toyota Urban Cruiser Compact SUV

टोयोटा के भारतीय लाइन-अप में वर्तमान में कुल सात कारें हैं, जिनमें वर्तमान में अर्बन क्रूजर, ग्लैंजा, यारिस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी के साथ-साथ वेलफायर एमपीवी भी शामिल हैं

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद जहां कई कारों को लॉन्च किया है। वहीं अपनी कई कारों को बंद भी दिया है। बंद होने वाली कारों में Etios, Etios Liva के साथ-साथ Corolla Altis भी शामिल हैं। हालाँकि, भारत में यह जापानी कार निर्माता अपने अन्य प्रोडक्ट के साथ बनी रही और इसकी बिक्री में सुधार हुआ है।

टोयोटा ने पिछले महीने कुल मिलाकर 8,500 यूनिट को बेचने में सफल रही है, जो कि सालाना आधार पर 2 प्रतिशत से अधिक है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 8,312 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि टोयोटा की बाजार में हिस्सेदारी 3.2 फीसदी से घटकर 3.0 फीसदी रह गई है।

नवंबर 2020 में बेची गई कुल यूनिट में से लगभग 5,000 यूनिट मारुति सुज़ुकी-सोर्सर अर्बन क्रूज़र के साथ-साथ ग्लैंजा से आईं है। उपरोक्त दो कारों के अलावा, टोयोटा की भारतीय लाइन-अप में वर्तमान में यारिस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी के साथ-साथ वेल्लफायर एमपीवी भी शामिल हैं।

टोयोटा ने हाल ही में भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा के लिए एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट लॉन्च किया है, और अपडेट की गई कार को कुछ नए फीचर्स मिलते हैं, साथ ही प्री-फेसलिफ्ट वर्जन पर कुछ विजुअल एन्हांसमेंट भी मिलते हैं। अपडेट की गई एमपीवी में अब डायमंड-कट अलॉय व्हील, फ्रंट पार्किंग सेंसर, साथ ही एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की कीमत वर्तमान में 16.26 – 24.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, और यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है। इसके अलावा कंपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी के लिए एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट को पेश करने की भी योजना बना रही है, जिसके अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है।

अनुमान है कि टोयोटा नई एसयूवी में कुछ अतिरिक्त सुविधाओं को जोड़ेगी। साथ ही इसमें रई विजुअल अपग्रेड देखने को मिलेंगे। एसयूवी के साथ वर्तमान में पेश होने वाले बीएस6 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन को कार के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन ऑयल बर्नर में रेसियो अलग होने की उम्मीद है।

टोयोटा वर्तमान में Fortuner को 28.66 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है, जो 36.88 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में फॉर्च्यूनर का मुकाबला फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour,), महिंद्रा अल्टुरस जी4 (Mahindra Alturas G4), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) जैसी कारों से है।