भारत में टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक को मिलेगा 2.8 लीटर डीजल इंजन

Toyota-Hilux.jpg

टोयोटा हिल्क्स पिकअप ट्रक को सिंगल वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है, जो 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित होगा और यह 204 बीएचपी की पावर विकसित करता है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार में हिलक्स के साथ लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही है और इसे देश में जनवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इस पिकअप की भारत में लॉन्च की अटकलें पिछले कई महीनों से चल रही थी और इसे कई मौकों पर देश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

हाल ही में सामने आई एक नई खबर की मानें तो हिलक्स को भारत में 1 इंजन और 5 कलर विकल्प में पेश किया जाएगा। यह पिकअप देश में 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और यह इंजन मौजूदा फॉर्म में 208 बीएचपी की पावर विकसित करता है। यह इंजन मैनुअल के साथ साथ एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा होगा और सभी चारों व्हील को पावर सप्लाई करेगा।

टोयोटा हिलक्स को ऑफरोड किट में इलेक्ट्रॉनिक ड्राइव स्विच, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल और डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल भी मिलेंगे जबकि यह भी कहा रहा है कि हिलक्स को A-TRAC के साथ पेश किया जाएगा जिसका मतलब एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल होता है।

इस नए पिकअप ट्रक को ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैम्प्स, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, क्रोम सराउंड के साथ पियानो ब्लैक ट्रैपेज़ॉइडल ग्रिल, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, लैदर सीट्स और डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलेगी जबकि 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS, EBD और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा होगा।

भारत में हिलक्स पिकअप को 5 कलर विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें इमोशनल रेड, ग्रे मैटेलिक, व्हाइट पर्ल, सिल्वर मैटेलिक और सुपर व्हाइट शामिल होगा। खबरों की मानें तो 20 जनवरी 2022 को लॉन्च होने के बाद इसकी डिलीवरी मार्च 2022 में शुरू होंगी। चुनिंदा डीलरशिप पर हिलक्स की बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी राशि 2 लाख रुपए है।यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पिकअप इनोवा और फॉर्च्यूनर की तरह ब्रांड के IMV-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई 5,285 मिमी व व्हीलबेस 3,085 मिमी का है। टोयोटा इसकी लागत को कम करने व कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए दोनों कारों के कई इक्वीपमेंट साझा कर सकती है। इसकी कीमत 28-35 लाख रूपए (एक्सशोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।