भारत में टोयोटा Hilux पिकअप ट्रक आने वाले महीनों में हो सकता है लॉन्च

Toyota-Hilux.jpg

टोयोटा ने अभी तक हिलक्स पिकअप ट्रक की लॉन्च और संभावित कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इसकी कीमत इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस के आस-पास होगी

पिछले साल अगस्त में टोयोटा के लोकप्रिय हिलक्स पिकअप ट्रक के भारत में संभावित लॉन्च की खबरें आई थी और अब प्रतीत हो रहा है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। ऐसे में अगर यह लाइफस्टाइल वाहन भारत में लॉन्च होता है, तो इसका मुकाबला सीधे तौर पर इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस पिकअप ट्रक से होगा।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि वर्तमान में इस सेगमेंट में अभी तक बिक्री के लिए केवल इसुजु डी-मैक्स ही उपलब्ध है, लेकिन टोयोटा का यह पिकअप भारत में इस सेगमेंट के विस्तार में मदद कर सकता है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो आने वाले महीनों में हिलक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

हिलक्स पिकअप को भी उसी IMV-2 प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जिस पर इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर आधारित है। इस पिकअप की लंबाई लगभग 5.3 मीटर है और व्हीलबेस करीब 3 मीटर का है। इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर पर देखे गए कॉइल स्प्रिंग सेटअप की तुलना में हिलक्स को रियर में लीफ-स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है।

2021-Toyota-Hilux-AT35-side-profileएक्सटीरियर की बात करें तो इस पिकअप ट्रक में एक बड़ा हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल है, जो डीआरएल के साथ स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलैम्प्स से घिरा हुआ है, जबकि अन्य डिजाइन एलिमेंट में ब्लैक अलॉय व्हील्स और ओआरवीएम, एलईडी टेल लैंप, व्हील आर्च पर प्लास्टिक क्लैडिंग आदि शामिल हैं। इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की तरह ही टोयोटा हिलक्स को भी स्टैंडर्ड के रूप में डबल कैब कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा।

फीचर्स के रूप में हिलक्स को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिल सकता है, जबकि सेफ्टी में यह कई एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि से लैस हो सकती है।

toyota hilux 2

कंपनी हिलक्स को 2-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ बेस वेरिएंट में इनोवा क्रिस्टा की तरह 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट को फॉर्च्यूनर में इस्तेमाल किए गए 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है। 2.8 लीटर डीजल इंजन 204 पीएस की पावर उत्पन करता है और वैकल्पिक 4×4 कॉन्फ़िगरेशन भी प्राप्त करता है।