टोयोटा ने 56,000 रूपए तक बढ़ाई इनोवा क्रिस्टा एमपीवी की कीमतें

Toyota-Innova-Crysta-4.jpg

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा एमपीवी की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 36,000 रूपए से लेकर 56,000 रूपए तक की वृद्धि की है

टोयोटा इंडिया ने एक बार फिर से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। ये कीमतें टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा दोनों पर लागू हैं। कंपनी ने फॉर्च्यूनर की कीमतों में 40,000 रूपए से लेकर 1.20 लाख रूपए तक की वृद्धि की है, वहीं इनोवा की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 36,000 रूपए से लेकर 56,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी भारतीय बाजार में पहले जहाँ 16.89 लाख रुपए से लेकर 25.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध थी। वहीं अब कीमतों में वृद्धि के बाद खरीददारों के लिए यह प्रीमियम एमपीवी 17.45 लाख रूपए से लेकर 25.68 रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है।

कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा के बेस और मिड-स्पेक वेरिएंट के साथ-साथ मिड-स्पेक पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 56,000 रुपए की वृद्धि की है, वहीं बाद के सारे वेरिएंट 36,000 रुपए तक महँगे हुए हैं। इस तरह पेट्रोल वर्जन अब खरीददारों के लिए 17.45 लाख रूपए की शुरूआती कीमत से लेकर टॉप वेरिएंट में 23.83 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।Toyota-Innova-Crysta-3.jpgवहीं डीजल वेरिएंट के दो शुरूआती ट्रिम 45,000 रूपए, बाद के चार वैरिएंट 56,000 रूपए और बाकी अन्य सभी वेरिएंट 36,000 रूपए महँगे हो गए हैं। खरीददारों के लिए इनोवा किस्ट्रा डीजल वेरिएंट अब 18.63 लाख रूपए की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 25.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाता है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल वेरिएंट नई कीमत  अंतर 
GX(-) एमटी 7-सीटर 17.45 लाख रूपए 56,000 रूपए
GX(-) एमटी 8-सीटर 17.50 लाख रूपए 56,000 रूपए
GX एमटी 7-सीटर 17.86 लाख रूपए 56,000 रूपए
GX एमटी 8-सीटर 17.91 लाख रूपए 56,000 रूपए
GX एटी 7-सीटर 19.02 लाख रूपए 36,000 रूपए
GX एटी 8-सीटर 19.07 लाख रूपए 36,000 रूपए
VX एमटी 7-सीटर 20.95 लाख रूपए 36,000 रूपए
ZX एटी 7-सीटर 23.83 लाख रूपए 36,000 रूपए
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल वेरिएंट नई कीमत अंतर
G एमटी 7-सीटर 18.63 लाख रूपए 45,000 रूपए
G एमटी 8-सीटर 18.68 लाख रूपए 45,000 रूपए
G प्लस एमटी 7-सीटर 19.55 लाख रूपए 56,000 रूपए
G प्लस एमटी 8-सीटर 19.60 लाख रूपए 56,000 रूपए
GX एमटी 7-सीटर 19.67 लाख रूपए 56,000 रूपए
GX एमटी 8-सीटर 19.72 लाख रूपए 56,000 रूपए
GX एटी 7-सीटर 20.78 लाख रूपए 36,000 रूपए
GX एटी 8-सीटर 20.83 लाख रूपए 36,000 रूपए
VX एमटी 7-सीटर 22.84 लाख रूपए 36,000 रूपए
VX एमटी 8-सीटर 22.89 लाख रूपए 36,000 रूपए
ZX एमटी 7-सीटर 24.48 लाख रूपए 36,000 रूपए
ZX एमटी 8-सीटर 25.68 लाख रूपए 36,000 रूपए

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2.7-लीटर एनए पेट्रोल और 2.4-लीटर टर्बो डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला यूनिट 164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। वहीं डीजल इंजन 148 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है।Toyota Innova Crysta-2टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की फीचर्स लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो एलईडी हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल आदि शामिल हैं, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 7 एयरबैग और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि दिया गया है।