टोयोटा ने फॉर्च्यूनर की कीमतें बढ़ाई, 1.14 लाख रूपए तक हुई महँगी

toyota fortuner GRsport-2

टोयोटा ने अपनी फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 1.14 लाख रूपए तक की वृद्धि की है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपनी फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमतों में वृद्धि की है। अब इस एसयूवी की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 1.14 लाख रूपए तक की वृद्धि की गई है, जो कि 1 जुलाई 2022 से प्रभावी है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों में वृद्धि का कारण इनपुट लागतों में वृद्धि को बताया है। बता दें कि इस जापानी ऑटो प्रमुख ने भारत में पिछले साल की शुरुआत में फेसलिफ्टेड फॉर्च्यूनर को पेश किया था और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव हुआ था।

इसके साथ ही इसे कई नए फीचर्स भी दिए गए थे, जबकि लीजेंडर 4×2 वर्जन को भी पेश किया गया था। पिछले साल के अंत में टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के लाइनअप में लीजेंडर के 4×4 वर्जन को भी जोड़ा है। कुछ महीने पहले ही भारत में फॉर्च्यूनर के GR-Sport वैरिएंट को भी पेश का गया था। कीमतों में वृद्धि के बाद अब टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 32.40 लाख रूपए से लेकर 49.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी ने 4×2 वेरिएंट में 61,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि 4×4 ग्रेड में 80,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।

इसके साथ ही जीआर-स्पोर्ट और लीजेंडर वेरिएंट की कीमतों में 1.14 लाख रुपये की बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि इसके साथ ही क्रमशः विशेष रूप से टोयोटा फॉर्च्यूनर ट्रिम्स जैसे 4×2 एमटी पेट्रोल, 4×2 एटी पेट्रोल, 4×2 एमटी डीजल और 4×2 एटी डीजल की कीमतों में 61,000 रुपये की वृद्धि हुई है।

toyota fortuner-5इसी प्रकार 4×4 एमटी डीजल और 4×4 एटी डीजल वर्जन की कीमतों में 80,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि 4×2 एटी 2.8 लिजेन्डर, 4×4 एटी 2.8 लीजेंडर और जीआर-एस एटी वेरिएंट की कीमतों में 1.14 लाख रुपये की वृद्धि की गई है। हालाँकि कीमतों में वृद्धि के अलावा इसके फीचर्स और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। वहीं दूसरा 2.8-लीटर डीजल इंजन है, जो कि 201 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। हालाँकि सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ यह 201 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टार्क विकसित करता है।

2021 toyota fortuner facelift-1-9टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर की कुछ प्रमुख विशेषताओ में ड्यूल-टोन केबिन थीम, एलईडी टर्न सिग्नल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ क्वाड-एलईडी हेडलाइट्स, सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट, 18-इंच के मशीन-कट अलॉय व्हील, पियानो ब्लैक फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस चार्जर, 11-स्पीकर JBL ऑडियो आदि शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ फॉर्च्यूनर के नए जेनरेशन पर भी काम कर रही है और यह निकट भविष्य में डेब्यू कर सकती है।