टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी 8.43 लाख रूपए की कीमत में हुई लॉन्च, हाइराइडर सीएनजी जल्द होगी लॉन्च

toyota glanza-8

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी भारत में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसकी आधिकारिक बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ शुरू हो चुकी है

भारत में सीएनजी कारों की माँग बढ़ने के साथ कई निर्माता अपने लाइन-अप में सीएनजी कारों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मारुति सुजुकी वर्तमान में इस सेगमेंट में अग्रणी है, जो देश में अब तक 10 लाख से भी ज्यादा सीएनजी कारों की बिक्री कर चुकी है, जबकि देश में हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां भी सीएनजी कारों की बिक्री करती हैं।

इसी कड़ी में अब टोयोटा ने देश में ग्लैंजा सीएनजी को G और S वैरिएंट के साथ पेश किया है, जिनकी कीमतें क्रमशः 8.43 लाख रुपये और 9.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। नई ग्लैंजा सीएनजी 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर K12 इंजन द्वारा संचालित है। पेट्रोल से चलने पर यह लगभग 90 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क विकसित करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

दूसरी ओर यह इंजन सीएनजी किट के साथ 76 बीएचपी की पावर और 98.5 एनएम का टार्क विकसित करता है और यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 30.61 किमी प्रति किलो का माइलेज देता है। वहीं कंपनी ने टोयोटा हाइराइडर सीएनजी की बुकिंग भी शुरू कर दी है और ग्राहक 25,000 रूपए की टोकन राशि के साथ इसे बुक कर सकते हैं। इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिलेगा और यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा होगा। यह एसयूवी 26.1 किमी प्रति किलो का माइलेज देने में सक्षम होगी।

toyota glanza-11

जापानी कार निर्माता ने अर्बन क्रूजर को बंद कर दिया है जैसा कि हमें संदेह था और हो सकता है कि इसे अब लॉन्च ना किया जाए। इसके बजाय बलेनो-आधारित क्रॉसओवर को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है और इसमें जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी वाईटीबी की शुरुआत के साथ कई समानताएं होंगी।

ग्लैंजा को फीचर्स के रूप में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, हेड अप डिस्प्ले, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, हाई स्पीड अलर्ट, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और क्रूज़ कंट्रोल भी आदि मिलते हैं।

toyota urban cruiser hyryder-10दूसरी ओर टोयोटा हाइराइडर में एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरैमिक सन-रूफ, ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल, स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, सिरी और गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन, कनेक्टेड कार फीचर्स और रिमोट इग्निशन भी मिलता है, जबकि 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि सेफ्टी पैकेज का हिस्सा हैं।