टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की कीमतों में हुई 33,000 रूपए तक की वृद्धि

Toyota-Urban-Cruiser-8.jpg

टोयोटा ने हाल ही में इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और कैमरी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल में अपनी प्रमुख कारों टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और कैमरी की कीमतों में 1.18 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। उस समय मूल्य वृद्धि में ग्लैंजा, यारिस, वेलफायर और अर्बन क्रूजर शामिल नहीं थी। हालाँकि अब कंपनी ने ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की कीमतों में 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

बता दें कि टोयोटा ग्लैंजा, टोयोटा-सुजुकी के ज्वाइंट वेंचर के तहत पेश किया जाने वाला पहला उत्पाद था, जो कि मारूति सुजुकी बलेनो का रिबैज वर्जन है। कार को G और V के साथ दो वेरिएंट और G MT, V MT, G CVT और V CVT के साथ चार ट्रिम में बेचा जाता है।

बलेनो पर आधारित ग्लैंजा की कीमत पहले 7.18 लाख रुपये थी, जो टॉप एंड वेरिएंट के लिए 9.10 लाख रुपये तक जाती थी। कीमतों में वृद्धि के बाद मैनुअल और ऑटोमेटिक विकल्पों के साथ G वेरिएंट की कीमत में 15,700 रुपये की वृद्धि हुई है, जबकि हाइब्रिड विकल्प की कीमत 33,000 रुपये बढ़ गई है। वहीं V वेरिएंट की कीमत में 20,000 रूपए की वृद्धि हुई है।

toyota glanza

कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत पहले 8.50 लाख रूपए से लेकर 11.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक थी। इसके मिड और हाई ग्रेड मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 12,500 रूपए की वृद्धि हुई है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में 2,500 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं टॉप लाइन प्रीमियम ग्रेड में 5,500 रूपए की वृद्धि हुई है।

टोयोटा ग्लैंजा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है जो कि 113 न्यूटन मीटर के पीक टॉर्क के साथ 83 पीएस की पावर देता है। ट्रांसमिशन में इसे वैकल्पिक CVT ऑटो के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। टोयोटा ग्लैंजा को माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट भी पेश किया जाता है, जो 7 पीएस की अतिरिक्त पावर देती है।

Toyota Urban Cruiser-3

इसी तरह अर्बन क्रूजर को पावर देने के लिए 1.5-लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, साथ ही यह वैकल्पिक 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ भी आता है, जो कि विटारा ब्रेज़ा की तरह ही माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है।