टोयोटा फॉर्च्यूनर बनाम एमजी ग्लॉस्टर ड्रैग रेस वीडियो – किसमें कितना है दम?

MG Gloster Vs Toyota fortuner Drag Race

2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर के प्रमुख प्रतिद्वंदी एमजी ग्लॉस्टर के साथ ड्रैग रेस की गई है, इस रोमांचक मुकाबले में किस कार की जीत हुई? जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी टोयोटा फार्च्यूनर के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किया था। फेसलिफ्ट मॉडल के साथ कार के एक्सटेरियर और इंटीरियर में काफी अपग्रेड किए गए हैं, जिसके साथ यह एसयूवी और भी शानदार हो गई है, जो कि प्रीमियम रेंज के खरीददारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करता है।

कंपनी ने कार के साथ एक नया डीजल इंजन भी पेश किया है, जो कि खरीददारों को एक और नया विकल्प देता है। नीचे दिए गए वीडियो में, 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर इस ड्रैग रेस में एमजी ग्लॉस्टर के खिलाफ जाती है। यह ध्यान देने योग्य है कि प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर अपने सेगमेंट की कारों जैसे फॉर्च्यूनर और एंडेवर से बड़ी है।

भारत में एमजी ग्लॉस्टर को केवल 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ सिंगल टर्बो और ट्विन टर्बो इंजन के साथ बेचा जाता है। दूसरी ओर टोयोटा फॉर्च्यूनर को 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। ग्लॉस्टर की कीमत एंट्री-लेवल ट्रिम के लिए 29.98 लाख रुपए है, जो कि रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 36.88 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी ट्रिम्स में बेची जाने वाली एमजी ग्लॉस्टर को छह-सीटर और सात-सीटर लेआउट के रूप में खरीदा जा सकता है। 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन अपने सिंगल टर्बो वेरिएंट में 163 बीएचपी की पावर और 375 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, लेकिन ड्रैग रेस में ज्यादा पावर और टॉर्क वाले ट्विन-टर्बो मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

ग्लॉस्टर का ट्विन-टर्बो मॉडल 218 बीएचपी की पावर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और यह चयन के योग्य ड्राइव मोड के साथ ऑन-डिमांड 4WD सिस्टम के माध्यम से आठ-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं इसके मुकाबले टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 3,400 आरपीएम पर 201 बीएचपी की पावर और 1,400 आरपीएम पर 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है।

दूसरी ओर टोयोटा फॉर्च्यूनर का 2.8 लीटर डीजल इंजन अपने छह-स्पीड मैन्युअल ट्रिम के साथ 3,000 आरपीएम पर 201 बीएचपी की पावर और 1,600 आरपीएम पर 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में प्रदान किए जाते हैं। वर्तमान में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 30.34 लाख रूपए से लेकर 37.79 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए तक जाती है।