भारत में Toyota Fortuner TRD हुई लॉन्च, कीमत 34.98 लाख

Toyota Fortuner Trd

टोयोटा ने टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर टीआरडी को आक्रामक लुक और विजुअल अपग्रेड के साथ 4×2 AT डीजल और 4×4 AT डीजल वेरिएंट में पेश किया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के पोर्टपोलियों में टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और कंपनी ने टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर टीआरडी (Toyota Fortuner TRD) एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 34.98 लाख रूपए से शुरू है। यह स्पेशल एडिशन मौजूदा मॉडल का ही बेहतर रूप है। डीलरशिप पर इस एडिशन के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।

कंपनी ने इस कार की कीमत 4×2 डीजल AT के लिए 34.98 लाख रूपए 4×4 डीजल AT ट्रिम के लिए 36.88 लाख रूपए तय की है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत में कंपनी की बिक्री में टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा अहम भूमिका निभाती हैं।

TRD एडिशन में विज़ुअल अपडेट के साथ कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी प्राप्त हुई हैं, जो कि इसे फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) और महिंद्रा अल्टुरस जी4 (Mahindra Alturas G4) जैसे मॉडलों के मुकाबले बनाता है। इस स्पेशल एडिशन को विशेष रूप से भारत के लिए टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट (टीआरडी) द्वारा डिज़ाइन किया गया है और यह 18 इंच के अलॉय व्हील से लैस है। कार को 360-डिग्री पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स भी मिले हैं।

Toyota Fortuner Trd-2

इस एसयूवी का लुक पहले की तुलना में ज्यादा स्पोर्टियर है और एक्सटेरियर में डुअल-टोन रूफ मिली है। इसमें हेड अप डिस्प्ले (HUD), टायर प्रेशर मॉनिटर (TPMS), डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR), एयर आयनॉयर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और वेलकम डोर लैंप भी शामिल हैं। डैशबोर्ड को ड्यूल-टोन डिज़ाइन भी प्राप्त होता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी में एलईडी डीआरएल के साथ बाय-बीम एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, रियर फॉग लैंप, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल और विंडो बेल्टलाइन, ओआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, पावर्ड बैक डोर और रियर कॉम्बिनेशन लैंप के साथ स्मार्ट एंट्री पैकेज का हिस्सा है।

Toyota Fortuner Trd-4

टीआरडी एडिशन में रेडिएटर ग्रिल गार्निश, कंट्रास्ट टीआरडी लोगो, ब्लैक और मैरून लेदर की सीटों के साथ रेड कलर की सिलाई, ड्यूल टोन रूफ भी शामिल है, जबकि अन्य फीचर्स में क्रूज़ कंट्रोल, इको और पॉवर ड्राइविंग मोड्स, टीएफटी एमआईडी, क्रोम-एक्सेंट ऑपिट्रॉन कॉम्बिमीटर, टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 स्पीकर और नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन ऑडियो, मेटालिक एक्सेंट, 8-वे पावर्ड ड्राइवर और पैसेंजर सीट, पार्क असिस्ट आदि  हैं।

बता दें कि नई फॉच्यूनर को इस साल की शुरुआत में बीएस6 अपग्रेड मिला था। इस तरह ग्राहकों के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर बीएस6 नार्म्स वाले दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें 2.7-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट शामिल है। पहला इंजन 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देता है वही दूसरा इंजन 177 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क (एटी के साथ 450 एनएम) देता है।