टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी फिर हुई महंगी, 70,000 रूपए तक बढी कीमतें

toyota fortuner-8
Pic Source: NiceSuresh Sureshkunissery

टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों में 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक की बढ़ोतरी की गई है और इस साल में दूसरी बार इसकी कीमतें बढ़ी हैं

भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक फॉर्च्यूनर की कीमतों में इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले जुलाई 2023 में इस 7-सीटर एसयूवी की कीमतों में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। अब लगभग 3 महीने की अवधि के बाद कंपनी ने फॉर्च्यूनर की कीमतों में 70,000 रूपए तक की वृद्धि की है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर रेंज अब पेट्रोल ट्रिम्स के लिए 33.43 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 35.93 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल ट्रिम्स 44,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। इसका मतलब है कि एसयूवी की शुरुआती कीमत 33.43 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमतों में 44,000 रूपए से लेकर 70,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है।

डीजल फॉर्च्यूनर अब 35.93 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो टॉप-स्पेक जीआर-एस वैरिएंट के लिए 51.44 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है। इसके अलावा 4X2 डीजल वेरिएंट में 44,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4X4 डीजल MT/AT, Legender 4X4 डीजल AT और GR-S 4X4 डीजल AT की कीमत में 70,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

toyota fortuner-6
Pic Source: Binesh Mani

भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में कीमतों में बढ़ोतरी एक आम बात बन गई है, हालांकि केवल 3 महीनों में कीमतों में इतनी बड़ी बढ़ोतरी वास्तव में आश्चर्यजनक है। फॉर्च्यूनर एक बहुत लोकप्रिय एसयूवी है, इसमें कोई दो राय नहीं है और डीजल ग्राहकों की पसंदीदा पावरट्रेन पसंद है। आमतौर पर निर्माता त्योहारी सीजन के आसपास कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करते हैं ताकि अधिक बिक्री आकर्षित हो सके। लेकिन फॉर्च्यूनर ऐसी एसयूवी नहीं है जो कीमतों में बढ़ोतरी से प्रभावित होती है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर को पावर देने के लिए 2.7 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 164 बीएचपी की पीक पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर और एकमात्र 4X2 ड्राइवट्रेन के साथ जुड़ा हुआ है। इसके अलावा 2.8 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन भी लाइनअप में शामिल है जो 201 बीएचपी की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, पीक टॉर्क 420 एनएम है और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ, पीक टॉर्क 500 एनएम है। इस इंजन को 4X4 विकल्प भी मिलता है।

toyota fortuner GRsport-2टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिल्कुल नई पीढ़ी के अगले साल वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है और इसका डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचे जाने वाले नवीनतम टैकोमा पिकअप ट्रक से काफी प्रभावित होगा। यह माइल्ड हाइब्रिड जीडी सीरीज डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी।