जनवरी 2023 में फॉर्च्यूनर एसयूवी की माँग बढ़ी, बिकी 3,600 से अधिक यूनिट

toyota fortuner-6
Pic Source: Binesh Mani

टोयोटा फॉर्च्यूनर की पिछले महीने कुल 3,698 यूनिट की बिक्री हुई है, जो 2022 में इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 811 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 356 फीसदी की वृद्धि है

नए साल के पहले महीने में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फॉर्च्यूनर ने फुलसाइज एसयूवी बिक्री चार्ट में पहला स्थान बरकार रखा है। ऐसा करते हुए इस 7-सीटर एसयूवी ने भारत में अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री प्राप्त की है। टोयोटा फॉर्च्यूनर ने पिछले महीने कुल 3,698 यूनिट की बिक्री की है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान इसकी 811 यूनिट की बिक्री हुई थी।

इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 356 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि हुई है। पिछले कुछ वर्षों में कीमतों में वृद्धि के बावजूद फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट में पसंदीदा मॉडल रही है। वहीं एमजी ग्लॉस्टर जनवरी 2023 के महीने में 244 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो 2022 में इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 143 यूनिट की तुलना में 71 प्रतिशत की वृद्धि है।

अगस्त 2022 में ब्रिटिश निर्माता ने अपडेटेड ग्लॉस्टर को नए लेवल 1 ADAS फीचर्स जैसे डोर ओपन वार्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA) और लेन चेंज असिस्ट (LCA) के साथ पेश किया tha। इसके अलावा एक नया डीप गोल्डन कलर और फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में ब्रिटिश विंडमिल टर्बाइन-थीम वाले एलॉय व्हील भी लाइनअप में जोड़े गए थे।

mg gloster-4

फुल-साइज एसयूवी जनवरी 2023  जनवरी 2022 
1. टोयोटा फॉर्च्यूनर (356%)  3,698 811
2. एमजी ग्लॉस्टर (71%) 244 143
3. जीप मेरिडियन 200
4. स्कोडा कोडिएक (73%) 196 113
5. फॉक्सवैगन तिगुआन (18%) 72 61
6. सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस  (-60%) 16 40

वहीं जीप मेरिडियन पिछले महीने कुल 200 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही है। मई 2022 में अमेरिकी ब्रांड ने कम्पास पर आधारित मेरिडियन को लॉन्च किया था। इसे पावर देने के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

स्कोडा कोडिएक जनवरी 2023 के महीने में 196 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 113 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें 73 प्रतिशत की सकारात्मक बिक्री वृद्धि हुई है। वहीं फॉक्सवैगन की तिगुआन जिसमें कोडिएक के साथ कई समानताएं हैं, कुल 72 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही है।

JEEP MERIDIAN-4

जो 2022 में इसी महीने की तुलना में 61 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस केवल 16 यूनिट के साथ अंतिम स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गयी 40 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 60 फीसदी की गिरावट है।