मार्च 2022 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की माँग में हुई 39 फीसदी की वृद्धि

toyota fortuner modified to legender4

टोयोटा ने मार्च 2022 में फॉर्च्यूनर की कुल 2,984 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 2,136 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 39.70 प्रतिशत की वृद्धि है

टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर ने मार्च 2022 में भारत में कुल मिलाकर 17,131 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 15,001 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टोयोटा ने फरवरी 2022 में भारत में केवल 8,745 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर करीब 96 फीसदी की वृद्धि है।

इस तरह स्पष्ट है कि टोयोटा ने अपनी बिक्री में सालाना और मासिक आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। कंपनी की बिक्री में उल्लेखनीय योगदान इसकी प्रमुख मॉडल टोयोटा फॉर्च्यूनर ने भी दिया है और पिछले महीने यानि मार्च 2022 में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 87 प्रतिशत तक रही है।

वास्तव में मार्च 2022 में भारत में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में कुल मिलाकर 3,442 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मार्च 2021 में बेची गई 3,857 यूनिट के मुकाबले 10.76 प्रतिशत की गिरावट रही है, तो वहीं फरवरी 2022 में कुल मिलाकर 2,395 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह मासिक आधार पर 43.72 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।Modified-Toyota-Fortuner-Legender-Frontमार्च 2022 में टोयोटा ने भारत में फॉर्च्यूनर की कुल मिलाकर 2,984 यूनिट की बिक्री है, जो मार्च 2021 में बेची गई 2,136 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 39.70 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह कंपनी ने फरवरी 2021 में भी इसकी कुल मिलाकर 1,848 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 61.47 प्रतिशत की शानदार वृद्धि है। वहीं इसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी एमजी ग्लॉस्टर (152 यूनिट) 4 अंकों तक का आकड़ा नहीं छू पाई है।

फीचर्स के रूप में इस प्रीमियम एसयूवी को एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी डीआरएल के साथ क्वाड-एलईडी हेडलैंप, सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 18-इंच के मशीन कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि एम्बिएंट लाइटिंग, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पावर्ड टेलगेट के लिए किक सेंसर, 11 स्पीकर के साथ जेबीएल ऑडियो सिस्टम आदि भी पैकेज का हिस्सा है।2021 toyota fortuner facelift-1-9हाल ही में टोयोटा ने फॉर्च्यूनर की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 40,000 रूपए से लेकर 75,000 रूपए और लिजेंडर की कीमत में 1.20 लाख रूपए की वृद्धि की है। इस तरह खरीददारों के लिए फॉर्च्यूनर अब 31.79 लाख रूपए से लेकर 40.03 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रूपए की कीमत में उपलब्ध है। वहीं लिजेंडर 40.91 लाख से 44.63 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है।

वास्तव में टोयोटा इसे फॉर्च्यूनर और लिजेंडर के साथ दो वेरिएंट में पेश करती है और यह 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क) और 2.8-लीटर डीजल इंजन (201 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क) के साथ दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है।