दिसबंर 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री में हुई 213 फीसदी की वृद्धि

toyota fortuner modified to legender1

दिसबंर 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 1,827 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के 584 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 213 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा इंडिया ने दिसंबर 2021 में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के बीच भी अपनी कारों की बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने में कामयाब हुई है। टोयोटा ने दिसंबर 2021 में 10,832 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 7,487 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 45 फीसदी की वृद्धि है।

हालाँकि कंपनी ने नवंबर 2021 में 13,003 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 16.70 फीसदी की गिरावट है। कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी ने दिया है और इसने पिछले महीने भी अपनी गति बनाए रखी। दिसंबर 2021 में इनोवा क्रिस्टा 3,989 यूनिट की बिक्री के साथ टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

इसी तरह ग्लैंजा (2,634 यूनिट) और अर्बन क्रूजर (2,359 यूनिट) ने भी अपनी बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज किए हैं। वहीं प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर की लगातार तीसरे महीने भी 1,800 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। दिसंबर 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 1,827 की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 584 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 213 फीसदी की भारी वृद्धि है।2021-Toyota-Fortuner-Official-Accessories-rearटोयोटा ने हाल ही में फॉर्च्यूनर की कीमतों में भी 66,000 रूपए से लेकर 1.10 लाख रूपए तक की वृद्धि की है, जिसका कारण इनपुट लागतों में बढ़ती कीमत को बताया गया है। इस तरह फॉर्च्यूनर की कीमतें 31.39 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 43.43 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7 लीटर, पेट्रोल और 2.8 लीटर, डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला इंजन 166 पीएस की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 204 पीएस की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है और लिजेंडर वेरिएंट को 4×2 और 4×4 डीजल ऑटोमैटिक दोनों के साथ पेश किया जाता है।2021 toyota fortuner facelift-1-9टोयोटा फॉर्च्यूनर के फीचर्स की बात करें तो इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 11 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जर, पावर्ड टेलगेट और वेंटिलेटेड सीट्स, 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आदि मिलते हैं।