नवंबर 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री में दर्ज हुई 181 फीसदी की वृद्धि

toyota fortuner

नवंबर 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 1,844 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 656 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 181 प्रतिशत की वृद्धि है

टोयोटा ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 13,002 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 8,508 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की वृद्धि है। ऐसे दौर में जब सेमीकंडक्टर की कमी के दौर में कई निर्माता अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज कर रहे हैं वहीं टोयोटा की यह बिक्री उल्लेखनीय कही जा सकती है।

वास्तव में टोयोटा की बिक्री में इनोवा क्रिस्टा, अर्बन क्रूजर, ग्लैंजा के साथ-साथ फॉर्च्यूनर ने अच्छा योगदान दिया है। पिछले महीने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 6,300 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर ने हर बार की तरह प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा है।

नवंबर 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 1,844 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 656 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 181 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा अक्टूबर 2021 में भी फॉर्च्यूनर की 1,893 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 3 प्रतिशत की मामूली गिरावट है। वास्तव में भारत में फोर्ड एंडेवर की बिक्री के बंद होने का फायदा फॉर्च्यूनर को स्पष्ट रूप से मिल रहा है। toyota fortuner legenderटोयोटा फॉर्च्यूनर को इस साल की शुरूआत में फेसलिफ्ट अपडेट मिला है और यह खरीददारों के लिए प्रमुख रूप से स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर और लिजेंडर के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में फॉर्च्यूनर की कीमत 30.73 लाख से लेकर 38.18 लाख रूपए तक है, वहीं लिजेंडर वेरिएंट की कीमत 4×2 AT वेरिएंट के लिए 38.61 लाख रूपए और 4×4 AT के लिए 42.33 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-सोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।

फीचर्स के रूप में इस प्रीमियम एसयूवी को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 11 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जर, पावर्ड टेलगेट और वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं, जबकि 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।2021 toyota fortuner facelift-1-9टोयोटा फॉर्च्यूनर को पावर देने के लिए 2.7 लीटर, पेट्रोल और 2.8 लीटर, डीजल इंजन दिया गया है, जिसमें पहला 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि दूसरा 204 पीएस की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है। हालांकि ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प केवल डीजल इंजन के साथ है, जबकि लिजेंडर वेरिएंट में 4×2 और 4×4 डीजल ऑटोमैटिक दोनों कॉम्बिनेशन है।