Toyota Fortuner Legender फिर से आई नजर, 6 जनवरी को होगी लॉन्च

Toyota Fortuner Legender

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को 6 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा और इसके साथ ही एसयूवी के लिजेंडर वेरिएंट को भी पेश किया जाएगा

टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट (Toyota Fortuner facelift) की शुरूआत जून 2020 में इंटरनेशनल लेवल पर आधिकारिक तौर पर की गई थी। तब से ही भारत में इस एसयूवी के लॉन्च होने की अटकले हैं। हाल ही में इस बात की पूष्टि की गई है कि इस प्रीमियम एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में 6 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी अपडेटेड SUV के साथ इसके स्पोर्टी एडिशन लिजेंडर वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी। हाल ही में लॉन्च के ठीक पहले इस एसयूवी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जबकि इसके पहले इसे एक टीवीसी शूट के दौरान देखा गया था। टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसके मुकाबले फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और हाल ही में लॉन्च की गई एमजी ग्लॉस्टर शामिल हैं।

फेसलिफ्ट मॉडल के आने से फॉर्च्यूनर को खरीदारों की नजर में बनाए रखने में मदद मिलेगी, और संभावित रूप से इसे अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले ताज को बनाए रखने में मदद मिलेगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के एक्सटेरियर में बहुत सारे बदलाव देखें जाएंगे। डिजाइन के प्रमुख आकर्षण में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टेललाइट्स, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल डिजाइन और दोनों सिरों पर नए बंपर के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप शामिल हैं। लिजेंडर वैरिएंट में ऑल-एलईडी हेडलाइट्स का एक अलग सेट, फ्रंट ग्रिल के लिए एक स्प्लिट डिज़ाइन, अलग एलॉय व्हील और अलग बंपर शामिल है।

Toyota Fortuner Legender

फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के केबिन में बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay और Android Auto के साथ) के लिए नया 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री का कैमरा शामिल होगा।

 

Fortuner Legender के इंटीरियर में कुछ अन्य फीचर्स के साथ-साथ स्टैंडर्ड के तौर पर एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में ब्रांड का Safety Sense Suite भी पेश कर सकती है, जिसमें ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, डायनेमिक क्रूज़ कंट्रोल आदि फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा डीजल पॉवरट्रेन को भी अपग्रेड किया जाएगा।

2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर (फेसलिफ्ट) में 2.8 लीटर टर्बो-डीजल इंजन होगा, लेकिन अब यह 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा, जबकि दूसरा 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 165 पीएस की पावर और 245 एनएम उत्पन्न करना जारी रखेगी, जो कि आउटगोइंग मॉडल के समान है। वर्तमान मॉडल की कीमत 28.66 लाख रूपए से लेकर 34.43 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है और फेसलिफ्ट के साथ कीमत में 50,000 से 1 लाख रूपए तक का इजाफा हो सकता है।