भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर लिजेंडर 4×4 हुई लॉन्च, कीमत 42.33 लाख रूपए

toyota fortuner legender

भारत में टोयोटा फॉच्य़ूनर लिजेंडर वेरिएंट केवल 2.8-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने फेस्टिव सीजन में अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी की पेशकश को और भी खास बनाने के लिए लाइनअप में एक नया टॉप एंड वेरिएंट जोड़ा है। दरअसल कंपनी ने भारत में फॉर्च्यूनर लिजेंडर 4×4 वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 42.33 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है। यह वेरिएंट अपने 4×2 ट्रिम से लगभग 3.70 लाख रूपए ज्यादा महंगा है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लिजेंडर 4×4 एडिशन को कई प्रीमियम सुविधाओं के साथ पेश किया गया है, जिसमें विशेष रूप से 11 स्पीकर जेबीएल सिस्टम शामिल है। इसके अलावा कार में 4×2 वर्जन के मुकाबले कोई अन्य एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट नहीं मिले हैं, जिसका अर्थ हुआ कि इस वेरिएंट को 4×2 वर्जन में उपलब्ध सभी सुविधाओं के साथ पेश किया जा रहा है।

जापानी कार निर्माता केवल लेजेंडर वेरिएंट के लिए ब्लैक रूफ कंट्रास्ट के साथ पर्ल व्हाइट पेंट स्कीम की पेशकश करती है, जिसकी प्रमुख विशेषताओं में स्टाइलिश फ्रंट और रियर बंपर, पियानो ब्लैक एक्सेंट के साथ फ्रंट ग्रिल, 18-इंच मल्टी-लेयर्ड मशीन कट फिनिश्ड अलॉय व्हील्स, डीआरएल के साथ स्प्लिट क्वाड-एलईडी हेडलैंप, सिक्वेंशनल टर्न इंडीकेटर और डुअल टोन ब्लैक रूफ शामिल है।Toyota Fortuner Legenderएसयूवी डुअल टोन (ब्लैक+मैरून) इंटीरियर थीम के साथ आता है और इसे सबवूफर सहित 11 जेबीएल स्पीकर मिल रहे हैं। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील और कंसोल बॉक्स के लिए कंट्रास्ट स्टिचिंग, इंटरनल एंबिएंट लाइट (इंस्ट्रूमेंट पैनल, फ्रंट डोर ट्रिम, फ्रंट फुट-वेल क्षेत्र), सुपीरियर सक्शन-आधारित सीट वेंटिलेशन सिस्टम (फ्रंट रो), रियर यूएसबी पोर्ट, पावर बैक डोर के लिए किक सेंसर और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर भी पैकेज का हिस्सा है।

भारत में टोयोटा फॉच्य़ूनर लिजेंडर वेरिएंट को पेट्रोल इंजन के साथ पेश नहीं किया जाता है, इसे केवल 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 204 पीएस की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। रेग्यूलर ट्रिम के साथ एक अन्य 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (164 बीएचपी/245 एनएम) को भी पेश किया जाता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।Toyota Fortuner Facelift And Legenderबता दें कि जनवरी 2021 में लॉन्च होने के बाद से टोयोटा ने लिजेंडर 4×2 ट्रिम की अब तक 2,700 से अधिक यूनिट बेची है, जो कीमत को देखते हुए काफी प्रभावशाली है। इस तरह ज्यादा पावरफुल 4×4 वर्जन के साथ उम्मीद है कि फॉर्च्यूनर लिजेंडर ट्रिम की बिक्री में और भी वृद्धि होगी। भारत में फॉर्च्यूनर का मुकाबला प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट एमजी ग्लॉस्टर, महिंद्रा अल्टूरस जी4 और फॉक्सवैगन तिगुआन जैसी कारों से है।