भारत में 2021 Toyota Fortuner फेसलिफ्ट की टेस्टिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

Toyota Fortuner Facelift India

टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) फेसलिफ्ट को 204 पीएस की मैक्सिमम पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क वाला 2.8-लीटर डीज़ल इंजन मिल सकता है

टोयोटा (Toyota) ने पिछले महीने थाइलैंड में 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया था और यह वर्तमान में बिक रहे मॉडल से बेहतर कॉस्मेटिक अपडेट के साथ है। थाईलैंड बाजार में फॉरच्यूनर को स्टैंडर्ड और लिजेंडर एडिशन में पेश किया गया है, जिनके बीच महत्वपूर्ण विजुअल अंतर होते हैं। चूंकि भारत में फॉर्च्यूनर काफी लोकप्रिय है, इसलिए जल्द ही इस मॉडल के भारत में आने की उम्मीद थी।

नई फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है, जिसकी तस्वीरें हमें मिली हैं। इस SUV का लॉन्च सितम्बर में हो सकता है, क्योंकि किसी भी ब्रांड के लिए फेस्टिव सीजन काफी महत्वपूर्ण होता है। कंपनी को उम्मीद है कि इस दौरान ग्राहकों का रूख अन्य दिनों की तुलना में खरीददारी में ज्यादा रहता है।

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के एक्सटेरियर को कई अपग्रेड मिले हैं। तस्वीरों में यह भी दिखाई दे रहा है कि कार उत्सर्जन परीक्षण किट के साथ है और इसे किसी भी तरह के कवर से नहीं ढ़का गया है। टेलगेट पर एक मोटी स्ट्रिप पर फॉर्च्यूनर नाम है। एक्सटेरियर में कार थाईलैंड में बेची जा रही नई Fortuner की तरह दिखती है, एलईडी DRLs के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मौजूद हैं।

Toyota Fortuner Facelift India-2

ऊपरी ग्रिल को फिर से डिज़ाइन किया गया है जो आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर है। नए डिज़ाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग ब्लैक बेज़ेल्स के साथ हैं और निचले हिस्से में टर्न सिग्नलिंग के लिए हॉरिजेंटल एलईडी स्ट्रिप के साथ फ्रंट बम्पर भी देखा जा सकता है। कार के साथ 18 इंच के नए अलॉय व्हील्स, क्रोमेड विंडो लाइन, क्रोम डोर हैंडल, ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग, साइड स्टेप्स, एलईडी टेल लैम्प्स, शार्पर कट्स और क्रीज, अंडर स्किड प्लेट, ब्लैक पिलर्स और ओआरवीएम, रूफ रेल्स जैसे कई विजुअल एलिमेंट हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि य़ह आराम, सुविधा और सुरक्षा के मामले में अपने पिछले मॉडल से बेहतर होगी। कार को एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले के साथ नया ऑप्टिट्रोन मीटर, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एंबियंट लाइटिंग आदि हो सकते हैं।

Toyota Fortuner Facelift India-3

2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर के मैकेनिकल में भी बड़े बदलाव किए जाएंगे और यह 2.8-लीटर वाले 1GD-FTV इनलाइन 4-सिलेंडर डीजल इंजन से 3,400 rpm पर 204 PS की मैक्सिमम पावर और 1,600-2,800rpm पर 500 NM के पीक टॉर्क के लिए अपग्रेड किया गया है। मौजूदा मॉडल 177 PS और 420 NM (AT में 450 NM) के साथ है। इंजन को संभवतः 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ जारी रखा जाएगा।

इसी तरह 2.7-लीटर वाला 4-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन (166 PS और 245 NM) मैनुअल और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को एक ऑप्शन के रूप आगे बढ़ाया जा सकता है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की कीमत 29 लाख रूपए से लेकर 36 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है और इसका मुकाबला फोर्ड एंडीवर (Ford Endeavour), इसुजु एमयू-एक्स (Isuzu MU-X) और आगामी एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) से होगा।