जनवरी 2021 में भारत में Toyota Fortuner Facelift हो सकती है लॉन्च

2021-toyota-fortuner-facelift

टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई अपग्रेड मिले हैं और इसको एक पावरफुल डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के घरेलू पोर्टफोलियो में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं। ये दोनों कारें अपने संबंधित प्रीमियम सेगमेंट का नेतृत्व करती हैं, लेकिन समय के साथ बढ़ते कॉम्पिटेशन को देखते हुए मार्केट में इनका अपडेट होना जरूरी हो गया है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए टोयोटा ने हाल ही में अपनी प्रमुख MPV इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत नमें लॉन्च किया है, जबकि टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को अगले साल की शुरूआत में पेश किया जा सकता है, जिसके हाल ही में संकेत दिए गए हैं।

भारत में Fortuner facelifted को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है और फेसलिफ्टेड एडिशन को हाल ही में दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में पेश किया गया है। इसी तर्ज पर भारत में भी इस एसयूवी को कई कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट प्राप्त होगा। हालांकि यह जापानी निर्माता भारत में Fortuner Legender को लॉन्च करेगी।

2021 toyota fortuner facelift-2-2

टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के प्रमुख हाइलाइट्स में पुन: डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ द्वि-एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं, जबकि इसमें ए एयर इंटेक्स, नई स्किड प्लेट्स, संशोधित फॉग लैंप्स, अपडेटेड एलईडी टेल लैंप्स और अलॉय व्हील्स के लिए नए डिज़ाइन भी देखने योग्य हो सकते हैं।

केबिन में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बेहतर वॉयस कमांड, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, अपडेटेड डैशबोर्ड आदि के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में टोयोटा सेफ्टी सेंस टेक्नोलॉज़ी सूट लेन असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग विथ पेड्रिशियन डिटेक्शन, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स के साथ-साथ कनेक्टिविटी बेस्ड फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

2021 toyota fortuner facelift-1-3

पावर की बात करें तो नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन होगा, जो कि 201 बीएचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह 2.7-लीटर पेट्रोल यूनिट पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी की पॉवर और 245 एनएम के टॉर्क के लिए रेट किया गया है।