भारत में Toyota Fortuner Facelift और Legender की बुकिंग 5,000 यूनिट के पार

Toyota Fortuner Facelift And Legender

अपने लॉन्च के एक महीने के भीतर ही 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट और लिजेंडर भारतीय बाजार में 5,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त करने में सफल रही है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने पिछले महीने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner Facelift) फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल को अपडेड स्टाइल, कुछ नए फीचर्स और ज्यादा शक्तिशाली डीजल इंजन के साथ इस म़ॉडल को पेश किया है।

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के साथ इसके एक अन्य स्पोर्टी वेरिएंट को भी लॉन्च किया है, जिसे लिजेंडर (Legender) नाम दिया गया है। इस वेरिएंट को फेसलिफ्ट के मुकाबले एक अलग डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं। अब कंपनी ने घोषणा की है कि एसयूवी को एक महीने में ही 5,000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त हुई है, जो काफी प्रभावशाली उपलब्धि है।

बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट में 53 प्रतिशत से भी ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी रखती है। लिहाजा लिजेंडर वेरिएंट के साथ एसयूवी की बिक्री में और भी वृद्धि होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में अब तक फॉर्च्यूनर की 1.7 लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं और यह प्रदर्शन, आराम और विश्वसनीयता के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।

बता दें कि लिजेंडर इस एसयूवी का टॉप-स्पेक वेरिएंट है और इसे स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई अतिरिक्त प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। लिजेंडर का एक्सटेरियर और इंटीरियर स्टाइल भी थोड़ा अलग है, जो कि इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करने में मदद करता है। भारत में एसयूवी की तेजी से बढ़ती मांग के साथ, टोयोटा का उद्देश्य फॉर्च्यूनर के साथ खरीदारों के बीच अपनी स्थिति को मजबूत करना है।

इस बारे में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि खरीददारों द्वारा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर के लिए बुकिंग और पूछताछ किया जाना हमारे ब्रांड के प्रति उनके विश्वास को दोहराती है। दोनों एसयूवी को विशुद्ध रूप से यूजर्स फीडबैक के आधार पर विकसित किया गया है, जिससे हमें अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त करने में मदद मिली है।

Toyota Fortuner legender

टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 165 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है, जबकि दूसरा 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है जो 203 पीएस की पावर और 500 एनएम (एमटी पर 420 एनएम) का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट केवल रियर-व्हील-ड्राइव प्रारूप में उपलब्ध है, जबकि डीजल वेरिएंट में 4-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलता है। लिजेंडर वेरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव फॉर्मेट में डीजल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन के साथ विशेष रूप से उपलब्ध है। इस एसयूवी की कीमत 29.98 लाख से 37.58 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है और इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) और महिंद्रा अल्टूरस जी4 (Mahindra Alturas G4) एसयूवी से है।