टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

toyota fortuner

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को दो इंजन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 2.8 लीटर डीजल और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है

भारत में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर एक बड़ा नाम है और यह एसयूवी पिछले कई सालों से अपने सेगमेंट पर राज कर रही है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए इस साल की शुरूआत में इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया था, जिसके साथ लिजेंडर वेरिएंट को भी पेश किया गया था। लिजेंडर वेरिएंट मूलरूप से फॉर्च्यूनर का टॉप रेंज मॉडल है।

फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर के साथ इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं और कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। वहीं लिजेंडर अपग्रेड फीचर्स और अलग डिजाइन के साथ एक कदम और आगे बढ़ गया है और इसके फ्रंट फेसिया व रियर में काफी बदलाव किए गए हैं। फेसलिफ्ट के साथ फॉर्च्यूनर की कीमतों में भी वृद्धि की गई है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर का आकार

टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर के आकार की बात करें तो यह 4,795 मिमी लंबी, 1,855 मिमी चौड़ी और 1,835 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2745 मिमी का है, जबकि फ्यूल टैंक की क्षमता 80 लीटर की है। एसयूवी के 2 व्हील ड्राइव सिस्टम वाले मॉडल का वजन 2610 किलो है, जबकि लिजेंडर वेरिएंट का वजन 2,180 किलो है। 2021 toyota fortuner facelift 1 18

टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर के टायर

टोयोटा फॉर्च्यूनर के चारों टायर का साइज 265/60 R18 है, जो कि 18 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील पर सवारी करती है। हालांकि 4×2 वाले मॉडल के टायर का साइज 265/65 R17 है, जो कि 17 इंच के व्हील पर सवारी करती है। एसयूवी को सस्पेंशन के लिए फ्रंट में डबल विशबोन और रियर में कोइल स्प्रिंग के साथ 4-लिंक दिया गया है।toyota fortuner legender

टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर का डिजाइन

टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर दोनों अपने सेगमेंट की सबसे सुंदर दिखने वाली एसयूवी हैं। स्टैण्डर्ड फॉर्च्यूनर में शार्प हेडलैंप, फिर से डिज़ाइन की गई ग्रिल, अधिक आक्रामक फ्रंट बम्पर, नया फॉग लैंप हाउसिंग, व्यापक सेंट्रल एयर इनलेट, अलॉय व्हील्स का नया सेट, नए कॉम्बिनेशन लैंप के साथ अपडेटेड रियर डिज़ाइन शामिल है।
2021-Toyota-Fortuner-Legender-vs-Standard-Fortuner-Facelift-2वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर लिजेंडर को स्टैण्डर्ड मॉडल से अलग करने के लिए कुछ बदलाव मिलते हैं। इसमें अलग बंपर, नई रेडिएटर ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलैम्प्स, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, 18-इंच के मशीन कट अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन ब्लैक रूफ फिनिश शामिल है। फॉर्च्यूनर को स्पार्किंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन, फैंटम ब्राउन, सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक, एवंट ग्राड ब्रांज, ग्रे मैटेलिक, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन और सिल्वर मैटेलिक के साथ 8 कलर विकल्प के साथ पेश किया जाता है, जबकि लिजेंडर वेरिएंट केवल ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन कलर में पेश किया जाता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर के फीचर्स और सेफ्टी

Toyota Fortuner Legender interior

टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसे नया ब्लैक इंटीरियर्स दिया गया है और 8-इंच के इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टीविटी, 11 प्रीमियम जेबीएल स्पीकर, फ्रंट क्लीयरेंस, लैदर सीट, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, स्लिप डिफरेंशियल, स्पोर्ट्स मोड, स्मार्ट एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, हीट रिजेक्शन ग्लास, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट, फ्रंट और रियर सेंसर आदि मिलते हैं।

toyota frtuner 1दूसरी ओर लिजेंडर वेरिएंट को इंटीरियर में भी कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और इसे स्टैण्डर्ड मॉडल के साथ साथ ड्यूल टोन इंटीरियर, रियर पैसेंजर के लिए 2 यूएसबी पोर्ट, बूट खोलने के लिए किक सेंसर, इलेक्ट्रिक विंडो, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हाइड्रोग्राफिक पैटर्न, ड्राइव मोड्स आदि मिलते हैं। सेफ्टी के लिए कार को 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी थेफ़्ट अलार्म, इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आदि मिलते हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर की इंजन पावर और परफार्मेंस

टोयोटा फॉर्च्यूनर को दो इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 2.8 डीजल इंजन है, जो कि 204 पीएस की अधिकतम पावर और 500 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसी तरह 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध है, जबकि 4×4 कॉन्फिग्रेशन केवल स्टैंडर्ड ट्रिम के साथ उपलब्ध है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि 4×4 कॉन्फिग्रेशन लिजेंडर एडिशन के साथ पेश नहीं किया जा रहा है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर की माइलेज

टोयोटा का दावा है कि फॉर्च्यूनर का डीजल मैनुअल वेरिएंट 14.24 किमी प्रति लीटर, पेट्रोल ऑटोमेटिक 10.26 किमी प्रति लीटर और डीजल ऑटोमेटिक में 12.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

2021-Toyota-Fortuner-Official-Accessories-rear

टोयोटा फॉर्च्यूनर और लिजेंडर की कीमत और प्रतिद्वंदी

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत की बात करें तो पेट्रोल मैनुअल 4×2 वेरिएंट की कीमत 30.34 लाख रूपए से लेकर डीजल 4×4 ऑटोमेटिक के लिए 37.79 लाख रूपए तक जाती है। इसी तरह लिजेंडर वेरिएंट की कीमत 38.30 लाख रूपए है। भारत में इस कार का मुकाबला फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लॉस्टर और महिंद्रा अल्टूरस जी4 से है।