भारत में Toyota Ertiga MPV इस साल अगस्त में हो सकती है लॉन्च

toyota-ertiga

टोयोटा एर्टिगा में पावर देने के लिए 1.5-लीटर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि 104.7 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है

कुछ दिनों पहले हमने अपने पाठकों को बताया था कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपने लोकप्रिय मारूति एर्टिगा (Maruti Ertiga) MPV के अपडेट एडिशन के साथ-साथ इसके ज्यादा प्रीमियम सिबलिंग XL6 के नए एडिशन पर कार्य कर रही है, जबकि टोयोटा के साथ बैज-इंजीनियरिंग एक्सरसाइज के हिस्से के रूप में ज्यादा नए मॉडल भी तैयार किए जाएगें, जिसमें रिबैज सियाज और एर्टिगा दोनों पाइपलाइन में है।

बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) पिछले दो सालों से टोयोटा और सुजुकी के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी का लाभ उठा रही है, क्योंकि टोयोटा ग्लैंजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर पहले से ही बिक्री पर हैं। इसके पहले भारत में बीएस6 मानकों के लागू होने पर टोयोटा की घरेलू लाइनअप सिकुड़ गई थी, जिसकी भरपाई अर्बन क्रूजर ने बेहतर तरीके से की है।

अर्बन क्रूजर ने फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के साथ हर महीने टोयोटा के पोर्टफोलियो में प्रमुख विक्रेता के रूप में खुद को स्थापित कर लिया है। इसके अलावा कंपनी ने ग्लैंजा को जुलाई 2019 में पेश किया था और यह कंपनी के लिए चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरा है। टोयोटा ने अब तक भारतीय बाजार में इन दोनों रिबैज वाहनों की 50,000 से अधिक यूनिट की बिक्री की कर ली है।

toyota-ertiga-mpv

एक अन्य विशेष रिपोर्ट में हम यह बता सकते हैं कि टोयोटा, मारूति सुजुकी के उत्पादों के सौजन्य से नए सेगमेंट में विस्तार करना चाह रही है। मारूति की प्रमुख एमपीवी एर्टिगा का रिबैज वर्जन भी विकास के अधीन है और इसे टोयोटा की ओर से संभवतः इस साल अगस्त तक पेश किया जा सकता है।

रिबैज टोयोटा एर्टिगा को मारूति एर्टिगा से अलग करने के लिए एक्सेटेरियर में मामूली बदलाव किए जाएगें और एक इसमें नया ग्रिल भी होगा। इस नई MPV को कंपनी की ओर से एक नया नाम मिलेगा और यह टोयोटा की भारतीय लाइनअप में इनोवा क्रिस्टा के नीचे स्थित होगी। वर्तमान में एर्टिगा की कीमत 7.7 लाख रूपए से लेकर 10.5 लाख (एक्स-शोरूम) और इस तरह रिबैज मॉडल को कम वेरिएंट और आकर्षक स्टैंडर्ड वारंटी के साथ पेश किया जा सकता है।

Toyota-Ertiga-MPV-Rendered (1)

इंटीरियर में मारूति एर्टिगा की तरह ही सुविधाएं देखी जा सकती हैं, जबकि पावर देने के लिए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। यह पॉवरट्रेन 104.7 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इसे एर्टिगा में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।