टोयोटा दिसंबर 2020 डिस्काउंट – Yaris, Glanza, Urban Cruiser

toyota urban cruiser

टोयोटा दिसंबर 2020 में अपने कई प्रोडक्ट की खरीद पर भारी छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

साल 2020 अब समाप्त होने वाला है और तमाम कार कंपनियां अपने साल को ज्यादा बिक्री के साथ खत्म करना चाहते हैं। इसलिए कंपनियां अपनी कारों की खरीद पर इयर एंड बोनस के साथ-साथ कई तरह की छूट दे रहे हैं। इसी कड़ी में टोयोटा इंडिया (Toyota India) भी अपनी लाइनअप में शामिल कई कारों की खरीद पर भारी छूट दे रही है।

हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि टोयोटा अपने लाइनअप में शामिल प्रीमियम एसयूवी टोयोटा Fortuner, टोयोटा Camry और टोयोटा Vellfire की खरीद पर कोई छूट नहीं दे रही है और जिन कारों पर छूट मिल रही है, वह केवल 31 दिसम्बर 2020 तक मान्य है। आइए जानते हैं किस कार की खरीद पर कितनी छूट मिल रही हैः

टोयोटा यारिस (Toyota Yaris)

दिसंबर 2020 में टोयोटा यारिस को 20,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस कार की शुरूआती कीमत 8.86 लाख रूपए है, जो कि टॉप वेरिएंट में 14.30 लाख रूपए तक जाती है।

टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza)

toyota glanza

दिसंबर 2020 में टोयोटा ग्लैंजा को 15,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए के कॉर्पोरेट छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यह प्रीमियम हैचबैक मारूति बलेनो का रिबैज वर्जन है। भारत में ग्लैंजा की शुरूआती कीमत 7.08 लाख रूपए है और यह कार 23.87 किमी लीटर का माइलेज देती है।

Models Cash Discounts Other Benefits (Exchange Bonus + Corporate Discount)
Toyota Glanza Rs. 15,000 Rs. 10,000 + Rs. 5,000
Toyota Yaris Rs. 20,000 Rs. 20,000 + Rs. 20,000
Toyota Innova Crysta (Pre-Facelift) Rs. 15,000 Rs. 20,000
Toyota Urban Cruiser NIL Rs. 20,000
Toyota Vellfire, Fortuner NIL NIL

टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

टोयोटा अर्बन क्रूजर को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है, जो कि मूलतः मारूति विटारा ब्रेजा का रिबैज एडिशन है। कंपनी इस कार की खरीद पर केवल 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस कार की शुरूआती कीमत 8.40 लाख है, जो कि टॉप वेरिएंट में 11.30 लाख रूपए तक जाती है। इस कार को 6 वेरिएंट में पेश किया गया है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा प्री-फेसलिफ्ट (Toyota Innova Crysta Pre-Facelift)

Toyota Innova Crysta-4

कंपनी की लोकप्रिय एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट एडिशन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। जिसमें कई एक्सटेरियर और इंटीरियर अपग्रेड देखने को मिले हैं, जिसकी कीमत 16.26 लाख रूपए से शुरू होती है जो टॉप मॉडल के लिए 24.33 लाख रूपए तक जाती है। हालांकि इसके फेसलिफ्ट एडिशन पर कोई छूट नहीं है, लेकिन इसके प्री-फेसलिफ्ट एडिशन को 15,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। भारत में प्री-फेसलिफ्ट इनोवा मॉडल की कीमत 15.66 लाख से शुरू है। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के लिए अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो गई है और इसे अगले साल की शुरूआत यानि जनवरी 2021 के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।