टोयोटा Taisor आगामी मारूति सुजुकी YTB एसयूवी कूप पर आधारित होगी और यह फीचर्स के साथ-साथ इंजन भी साझा करेगी
टोयोटा इंडिया ने हाल ही में भारत में Taisor नाम के लिए एक ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है, जिससे यह उम्मीद है कि इस नाम का इस्तेमाल वह अपनी आगामी सब-4 मीटर कूप एसयूवी के लिए कर सकती है। भारत में नई Taisor आगामी बलेनो आधारित मारुति वाईटीबी पर आधारित होगी। यानी यह टोयोटा कार मारूति कार का रिबैज वर्जन होगा, जिसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
मारूति YTB कूप एसयूवी बलेनो प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी। इसके अलावा यह एक नए डिजाइन भाषा को सपोर्ट करेगा और इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस होगा। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों से होगा।
इस नई कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी को पावर देने के लिए बलेनो की तरह 1.2 लीटर K12C इंजन मिलेगा। इस इंजन के अलावा इसे मारुति के 1.0 लीटर, टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की भी उम्मीद है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि अभी कार के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन का सामने आना बाकी है।
बता दें कि मारुति सुजुकी और टोयोटा वर्तमान में कई नई कारों के लिए एक साथ काम कर रही हैं, जिन्हें जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा। दोनों ब्रांड वर्तमान में भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर और टोयोटा ग्लैंजा जैसी रीबैज कारों की बिक्री कर रहे हैं। इस तरह इसी रणनीति के तहत टोयोटा Taisor भी YTB कूप का रीबैज वर्जन होगा और YTB से अलग करने के लिए इसे कई अपडेट मिलेंगे।
फीचर्स के रूप में इसे एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो-डिमिंग IRVMs, कनेक्टेड कार टेक, HUD, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स मिलेगा, जबकि सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX माउंट जैसी सुविधाएँ मिलेंगी।
बता दें कि टोयोटा एक आरामदायक, प्रीमियम और विश्वसनीय पैकेज की तलाश करने वाले खरीददारों के लिए भारतीय बाजार में नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को लॉन्च करने पर भी काम कर रही है, जबकि कंपनी अगले कुछ महीनों में देश में नई टोयोटा अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी लॉन्च करेगी। इसके आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा जल्द ही हो सकता है।