टोयोटा ने भारत में पूरी की 20 लाख से भी ज्यादा कारों की बिक्री

innova-limited-edition-01.jpg

टोयोटा ने साल 1997 में संयुक्त वेंचर के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और अब तक देश में 20 लाख से भी ज्यादा कारों को बेच लिया है

टोयोटा ने भारतीय बाजार में साल 1997 में प्रवेश किया था और यह काफी लोकप्रिय ब्रांड रही है। इस तरह इस मशहूर जापानी कार निर्माता ने भारत में अपनी यात्रा के 25 साल की यात्रा पूरी कर ली है। भारत में इन 25 सालों इस ब्रांड की कारों को खूब पसंद किया जा रहा है। अब कंपनी ने भारत में अपनी स्थापना के बाद एक नया बेंचमार्च स्थापित किया है।

दरअसल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारत में अपनी स्थापना के बाद से दो मिलियन यूनिट की बिक्री करने में सफलता हासिल की है। कंपनी ने हाल ही में केरल के त्रिचुर में निप्पॉन टोयोटा डीलरशिप पर उत्सव वाहन के रूप में ग्लैंजा को एक खरीददार को सौंपते हुए यह उपलब्धि दर्ज की है।

इस अवसर पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने अपनी खुशी जाहिर की है और कहा कि हम रोमांचित हैं कि 20 लाख ग्राहक अपनी गतिशीलता की जरूरतों के लिए टोयोटा पर भरोसा करते हैं और हमने भारत में 20 लाख खुश ग्राहकों की इस यात्रा में एक लंबा सफर तय किया है।2022 toyota camryउन्होंने कहा है कि पिछले दो दशकों में टोयोटा ने प्रसिद्ध गुणवत्ता, स्थायित्व और विश्वसनीयता की एक ठोस नींव विकसित की है और हमें उम्मीद है कि हम 2022 और उसके बाद के नए बाजारों के साथ-साथ नए बाजारों को पूरा करने में सक्षम होंगे, जिससे हमें अपने अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। हम अपने सभी भारतीय खरीददारों को धन्यवाद देते हैं।

बता दें कि यह जापानी ऑटोमोबाइल ब्रांड वर्तमान में भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा, कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर, प्रीमियम एमीवी इनोवा क्रिस्टा, लाइफ-स्टाइल पिकअप हिलक्स, प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर, प्रीमियम सेडान कैमरी हाईब्रिड और लक्जरी एमपीवी वेलफायर जैसे सात मॉडल बेचती है।toyota fortunerकंपनी वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा के एक नए जेनरेशन पर काम कर रही है, जबकि ब्रांड के द्वारा इस फेस्टिव सीजन तक एक नई मिड-साइज एसयूवी पेश किया जाना है। इस एसयूवी का निर्माण टोयोटा के गुजरात प्लांट में किया जाएगा और यह मारूति सुजकी के सहयोग से विकसित की जा रही है, जिसे दोनों ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। हालाँकि दोनों कारों का डिजाइन अलग होगा, लेकिन ये दोनों अपने इंजन विकल्प व प्लेटफार्म साझा करेंगे।